कोयम्बटूर में मंदिर के सामने हुए बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी ISIS (खोरासन) ने ली है। इसके बाद भाजपा ने तमिलनाडु की DMK सरकार पर निशाना साधा है। ‘इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रांत’ अफगानिस्तान में ISIS का ही एक आतंकी संगठन है। उसने अब भारत में खून-खबराबे और हमले की धमकी दी है। ISKP के ‘वॉइस ऑफ खोरासन’ ने ये धमकियाँ दी हैं। इस संगठन को ISIS की सबसे खूँखार शाखाओं में से एक में गिना जाता है।
तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आतंकी संगठन ‘द इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस’ ने कोयम्बटूर में हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली है। आशा है कि DMK वाले कम से कम अब नींद से जागेंगे और अपनी ‘सिलिंडर ब्लास्ट’ वाली थ्योरी को बंद करेंगे। बता दें kiNIA इस मामले की जाँच कर रही है। सब ये साफ़ हो गया है कि ये हिन्दुओं के खिलाफ एक जिहादी हमला था।
कर्नाटक के मंगलुरु में भी इसी तरह का बम हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी भी इसी आतंकी संगठन ने ली है। ISKP के ‘अल-अज़ाइम मीडिया फाउंडेशन’ के 68 पन्नों मुखपत्र में भारत में खून बहाने की धमकियाँ दी गई हैं। उसने लिखा है कि इन बम हमलों के जरिए ‘हमारी भाइयों ने बदला लिया’। NIA ने फरवरी में इस मामले में दक्षिण भारत के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। दोनों ब्लास्ट के कॉमन लिंक को लेकर जाँच चल रही है।
The Islamic State in Khorasan Province, a terrorist organisation, has claimed responsibility for the Coimbatore Suicide Bombing incident.
— K.Annamalai (@annamalai_k) March 7, 2023
Hope @arivalayam party members wake up at least now and give up their “Cylinder Blast” theory.
23 अक्टूबर, 2022 को हुई इस घटना को लेकर NIA ने कई गिरफ्तारियाँ भी की हैं। जहाँ मंगलुरु में ऑटोरिक्शा में ब्लास्ट हुआ था, वहीं कोयम्बटूर में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने कार में धमाका हुआ था। जामेशा मुबीन नामक हमलावर शख्स इस हमले में मारा गया था। अब ISKP से हिन्दुओं और भाजपा से बदला लेने की धमकी दी है। मेंगलुरु ब्लास्ट में शामिल शरीक भी मुबीन को जानता था, ऐसा पता चला है। श्रीलंका में हुए बम ब्लास्ट से भी इसके तार जुड़े थे।