Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश-समाजसिम बॉक्स, पाकिस्तानी हैंडल्स, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में गड़बड़ी की धमकी: गुजरात पुलिस ने MP...

सिम बॉक्स, पाकिस्तानी हैंडल्स, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में गड़बड़ी की धमकी: गुजरात पुलिस ने MP से 2 खालिस्तानियों को दबोचा

टेस्ट मैच के दौरान इस धमकी के बाद गुजरात पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई थी। साइबर सेल और क्राइम ब्रान्च की टीमों को आरोपितों की धर-पकड़ के लिए लगाया गया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच में बाधा डालने के आरोप में गुजरात पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित खालिस्तान समर्थक बताए जा रहे हैं। दोनों की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के रीवा और सतना जिलों से हुई है। दोनों पर मैच में गड़बड़ी की धमकी देने के लिए सिम बॉक्स (एक गेटवे से लिंक कई नंबरों वाले सिम कार्ड रखने वाली तकनीक) के साथ पाकिस्तान के फर्जी ट्विटर हैंडलों और के इस्तेमाल का आरोप है। पुलिस ने इसका खुलासा रविवार (12 मार्च 2023) को किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमकी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए दी गई थी। 9 मार्च 2023 को होने वाले इस मैच के उद्घाटन समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज भी मौजूद थे। इस टेस्ट मैच के पहले धमकी भरे मैसेज वायरल किए गए थे। ये धमकी खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी थी। पन्नू SFJ (सिख फॉर जस्टिस) नाम का खालिस्तानी संगठन चलाता है।

टेस्ट मैच के दौरान इस धमकी के बाद गुजरात पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई थी। साइबर सेल और क्राइम ब्रान्च की टीमों को आरोपितों की धर-पकड़ के लिए लगाया गया था। धमकी देने वालों की लोकेशन मध्य प्रदेश के अलावा UP, बिहार और पंजाब से मिल रही थी। इसी की जाँच करते हुए पुलिस टीम मध्य प्रदेश के सतना और रीवा पहुँच गई। यहाँ पुलिस को 2 ऐसे लोग मिले, जिन्होंने सिम बॉक्स तकनीकी के साथ पाकिस्तान के फर्जी हैंडल बना कर मैच में गड़बड़ी की धमकी को वायरल किया था।

पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपितों के नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं और उनका पाकिस्तान से कोई कनेक्शन तो नहीं। दरअसल सिम बॉक्स टेक्नोलॉजी को ट्रेस करना काफी मुश्किल काम होता है। पकड़े गए आरोपितों से पुलिस की पूछताछ चल रही है। उनकी पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है। गौरतलब है कि अहमदाबाद में भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच चौथे दिन का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन बना पाया। इसके जवाब में भारत ने 5 विकेट पर 400 रन बना डाले हैं। मैच से पहले उज्जैन महाकाल के दर्शन कर के लौटे विराट कोहली ने इस मैच में शतक जड़ा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

1971 में पैदा हुआ बांग्लादेश, पहली बार पाकिस्तान से डायरेक्ट आया कार्गो जहाज: जानिए समंदर के रास्ते का यह कारोबार भारत के लिए कैसा...

1971 के बांग्लादेश के बनने के बाद पहली बार कोई जहाज सामान लेकर पाकिस्तान के किसी बंदरगाह से सीधा बांग्लादेश पहुँचा है।

उमर अब्दुल्ला के खिलाफ लड़ा चुनाव, AAP ने बनाया स्टार प्रचारक: देवबंद में पुलिस पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी 30 साल तक देता रहा...

देवबंद में ग्रेनेड अटैक करने वाला आतंकी नजीर अहमद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। जानिए कैसे बदलते रहा पहचान।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -