तमिलनाडु से लौटे बिहार के मजदूरों की पिटाई पर ‘गलत व भ्रामक रिपोर्टिंग’ करने के आरोप में एफआईआर होने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने थाने में सरेंडर कर दिया है। इस बात की जानकारी बिहार पुलिस ने ट्वीट करके दी है।
बिहार पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया।”
तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में किया आत्मसमर्पण।#BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) March 18, 2023
बेगूसराय के पत्रकार घनश्याम देव ने मनीष कश्यप की तस्वीरें साझा की हैं। इसमें वो चंपारण के बेतिया थाने के बाहर खड़े दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज सुबह बिहार पुलिस ने उनके यहाँ कुर्की जब्ती के लिए गई थी। उसके बाद ही मनीष कश्यप ने सरेंडर किया।
कुर्की ज़ब्ती करने पहुँची बिहार पुलिस तो मनीष कश्यप ने किया सरेंडर#ManishKashyap #ManishKashyapArrestedhttps://t.co/Di8BsOBLc0 pic.twitter.com/MmNUNqRCsN
— Ghanshyam Dev (@Ghanshyamdev3) March 18, 2023
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पुलिस प्रशासन की टीमें मझौलिया थाना स्थित महना डुमरी गाँव में घर की कुर्की जब्ती करने गई थी। इसी कार्रवाई का मालूम होने पर बेतिया के जगदीशपुर थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।
बता दें कि इससे पहले एक बार मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की फर्जी जानकारी ट्विटर पर वायरल हुई थी। उस समय कश्यप के हाथ में हथकड़ी लगाकर फोटो जाली हैंडल से साझा की गई थी। हालाँकि इस दफा बिहार पुलिस ने खुद मनीष के आत्मसमर्पण की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया में भ्रामक फोटो, वीडियो शेयर करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इन चार में मनीष के साथ अमन कुमार, राकेश तिवारी तथा युवराज सिंह का नाम शामिल था।