Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजVHP नेता को 'काफिर' बता कर 'सर तन से जुदा' की धमकी, हरे रंग...

VHP नेता को ‘काफिर’ बता कर ‘सर तन से जुदा’ की धमकी, हरे रंग के लिफाफे में मिला पत्र: इंदौर में पहले भी हिन्दू नेताओं को बनाया था निशाना

मामला इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके का है। यहाँ के विहिप पदाधिकारी संतोष शर्मा गोकुल रेजीडेंसी में रहते हैं।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक विश्व हिन्दू परिषद (VHP) पदाधिकारी को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी दी गई है। पीड़ित का नाम संतोष शर्मा है, जो धर्म प्रसार के प्रांत संयोजक हैं। यह धमकी उन्हें एक पत्र भेज कर दी गई है जो उनकी कार के वाइपर पर हरे रंग के लिफ़ाफ़े में रखा गया था। पत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ किए जा रहे काम से हटने की नसीहत दी गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर के आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। यह धमकी गुरुवार (23 मार्च 2023) को मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला इंदौर के मूसाखेड़ी इलाके का है। यहाँ के विहिप पदाधिकारी संतोष शर्मा गोकुल रेजीडेंसी में रहते हैं। शुक्रवार (24 मार्च) को उन्होंने पुलिस में खुद को धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में संतोष ने बताया कि घटना के अपने इनोवा वाहन से अपने साथी शरद और ड्राइवर योगेश के साथ एक बाजार फलाहार लेने गए थे। एक रेस्टॉरेंट पर उन्होंने गाड़ी खड़ी की और सबके साथ अंदर चले गए। जब संतोष लौट कर आए तब उनकी गाड़ी के वाइपर पर एक हरे रंग का लिफाफा रखा हुआ था।

संतोष ने बताया कि उस लिफ़ाफ़े को खोल कर देखा गया तो उसमें धमकी लिखी हुई थी। लिफ़ाफ़े में संतोष को काफिर बताते हुए इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ किए जा रहे कामों को बंद करने की धमकी दी गई थी। अपने बात न मानने पर पत्र में संतोष शर्मा का सिर तन से जुदा करने का एलान भी किया गया था। बकौल संतोष, यह हरकत उन्हें डराने के लिए की गई है। हालाँकि मामले की शिकायत तिलक नगर थाने में कर दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर के आरोपितों की पहचान और पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

गौरतलब है कि इंदौर में हिन्दूवादी नेताओं को मौत की धमकियाँ दिए जाने का यह पहला मामला नहीं है। इस से पहले बजरंग दल पदाधिकारी तन्नू शर्मा, वकील अनिल नायडू और एडवोकेट मनीष गड़कर को जान से मार डालने की धमकियाँ दी गई हैं। मनीष गड़कर पर तो जुनैद नाम के आरोपित सहित 3 हमलावरों द्वारा उनके ऑफिस में हमला किए जाने का भी आरोप है। धमकी देने वाले कुछ आरोपितों की गिरफ्तारियाँ भी पुलिस ने की हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।
- विज्ञापन -