Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजजैसे आए थे कन्हैया लाल और कमलेश तिवारी का गला रेतने वाले, वैसे ही...

जैसे आए थे कन्हैया लाल और कमलेश तिवारी का गला रेतने वाले, वैसे ही इंदौर में हिंदूवादी वकील को मारने पहुँच गए जुनैद और साथी: भागकर बचाई जान

मनीष गड़कर के मुताबिक, कुछ ही देर में जुनैद के 2 अन्य साथी भी उनके ऑफिस पहुँच गए। इन 2 लोगों में एक जुनैद का मामा था, जबकि दूसरा अज्ञात।

मध्य प्रदेश के इंदौर में लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ अभियान चलाने वाले वकील पर ऑफिस में घुस कर हमला किया गया है। पीड़ित वकील का नाम मनीष गड़कर है। एडवोकेट मनीष ने वकील के ड्रेस में कोर्ट में PFI की जासूसी कर रही लड़की को भी गिरफ्तार करवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हमले का आरोप जुनैद, उसके मामा व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति पर लगा है। जुनैद को हिरासत में ले कर पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना सोमवार (20 मार्च, 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के तिलक पथ इलाके की है। अधिवक्ता मनीष के मुताबिक सोमवार की दोपहर में जुनैद ने उन्हें कॉल कर के जेल में बंद अपने एक भाई की जमानत के बारे में सलाह लेनी चाही। तब मनीष ने जुनैद को हाईकोर्ट बुलाया। जुनैद ने हाईकोर्ट न आ कर मनीष से उनके ऑफिस में मिलने की इच्छा जताई। वकील मनीष गड़कर शाम को अपने ऑफिस पहुँचे और रात 8:30 पर जुनैद को कॉल कर के बुलाया। जुनैद पहले अकेले आया और वकील से अपने केस के बारे में बातचीत करने लगा।

मनीष गड़कर के मुताबिक, कुछ ही देर में जुनैद के 2 अन्य साथी भी उनके ऑफिस पहुँच गए। इन 2 लोगों में एक जुनैद का मामा था, जबकि दूसरा अज्ञात। वकील का आरोप है कि थोड़ी ही देर की बातचीत में जुनैद ने मनीष को धमकाते हुए कहा, “आजकल फेसबुक पर मुस्लिमों के खिलाफ बहुत पोस्ट डाल रहे हो। तूने अजान के खिलाफ भी मुहिम चलाई थी। समझ जा नहीं तो तुझे खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान में इतनी घटनाएँ हो रहीं सिर तन से जुदा वाली, याद नहीं क्या तुझे, समझ में नहीं आ रही?”

शिकायत में अधिवक्ता मनीष ने आगे बताया है कि वो कुछ समझ पाते इस से पहले जुनैद, उसके मामा और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि तीनों आरोपितों द्वारा मनीष को जमीन पर पटक दिया गया और खिड़की से काँच का टुकड़ा तोड़ कर उन्हें मार डालने का प्रयास हुआ। मनीष के मुताबिक, वो जैसे तैसे तीनों के चंगुल से छूट कर भाग पाए। यहाँ से उन्होंने पुलिस को कॉल किया। सदर बाजार पुलिस स्टेशन की TI मंजू यादव के मुताबिक, जुनैद को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

पकड़ा गया मुख्य आरोपित जुनैद मूल रूप से मध्य प्रदेश के ही बड़नगर का बताया जा रहा है। फ़िलहाल वह इंदौर के खजराना में रहता है। एडवोकेट का आरोप है कि जुनैद पिछले 2 दिनों से उनके ऑफिस की रेकी कर रहा था। घायल वकील मनीष को इंदौर के ही एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं साथी पर हमले की खबर से इंदौर के वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। कई वकील सदर बाजार थाने के आगे जमा हुए और हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की माँग करने लगे।

भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए ऐसी हरकत कतई बर्दाश्त से बाहर बताते हुए प्रशासन से आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -