झारखंड के साहिबगंज में शनिवार (1 अप्रैल 2023) की शाम मूर्ति विसर्जन के जुलूस पर पथराव की खबर है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान जुलूस में शामिल लोगों के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। उपद्रव के दौरान एक बाइक में भी आग लगा दी गई।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा के वक्त घटनास्थल पर पुलिस के बड़े अधिकारी ( उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीओ राहुल आनंद आदि) मौजूद थे। हालाँकि, पत्थरबाज फिर भी पत्थर बरसाते रहे। रिपोर्ट में दिए गए पुलिस के बयान के मुताबिक स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। इलाके में पुलिस बल मौजूद है।
Sahibganj: साहिबगंज में विसर्जन जुलूस पर पथराव, उपद्रवियों ने एक बाइक फूंकी; कई पुलिसकर्मी और श्रद्धालु घायल#Sahibganj #StonePelted #Jharkhandhttps://t.co/ipef8asswN
— Dainik Jagran (@JagranNews) April 1, 2023
खबर की मानें तो चैत्र माह में जिला मुख्यालय में चार जगहों पर दुर्गा पूजा होती है। इन्हीं मूर्तियों के विसर्जन का शनिवार को काम चल रहा था। रसुलपुर दहला की मूर्ति अलग-अलग मोहल्लों में घुमाकर कृष्णानगर से गुजरी थी। लेकिन जब जुलूस रेलवे लाइन की ओर पहुँचा तो वहाँ कुछ लोगों ने छतों से पत्थरबाजी कर दी। इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो पत्थरबाजी में सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे को भी चोट लगी है जिनकी फोटो दैनिक जागरण ने अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित की है।
बता दें कि साहिबगंज में हिंसा और पत्थरबाजी की बात, खबर लिखने तक केवल दैनिक जागरण में प्रकाशित हुई थी। ये खबर उसी खबर पर आधारित है। एक अन्य लोकल रिपोर्ट में कहा गया है कि घटना में 6 लोग घायल हुए हैं जिनमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।