Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाज'ईद में पानी कम था और मोटर खराब': हैदराबाद में शौचालय के पानी से...

‘ईद में पानी कम था और मोटर खराब’: हैदराबाद में शौचालय के पानी से बिरयानी का चावल धोने वाला वीडियो वायरल, सफाई में ये बोला रेस्टॉरेंट मालिक अकबर

कुछ ग्राहकों ने जब बाथरूम में जा कर देखा तो उन्होंने रेस्टोरेंट के स्टाफ को टॉयलेट के पानी से बिरयानी का चावल धोते भी देखा।

सोशल मीडिया पर हैदराबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग एक रेस्टॉरेंट में शौचालय के पानी से बिरयानी बनाने का आरोप लगा रहे हैं। वीडियो बनाने वाले रेस्टोरेंट के बाथरूम तक जाते हैं जिस पर रेस्टॉरेंट वाला पानी की कमी की सफाई देता दिखाई दे रहा है।

लगभग 57 सेकेंड का यह वीडियो हैदराबाद के सिद्दिपेट इलाके का है। जिस रेस्टॉरेंट के अंदर का यह सारा विवाद बताया जा रहा है, उसका नाम ‘सोनी रेस्टॉरेंट एन्ड ढाबा’ है। वायरल वीडियो में रेस्टॉरेंट के स्टाफ से नाराज कस्टमर गाली-गलौज करते दिखाई देते है। नाराज कस्टमर बिरयानी का चावल टॉयलेट के पानी में धोने का आरोप लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में कमोड भी दिखाई दे रहा, जिसके बगल में एक बाल्टी और मग रखा हुआ है। इसमें टॉयलेट के ठीक बगल एक बाल्टी में चावल देखे जा सकते हैं।।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ग्राहकों ने जब बाथरूम में जा कर देखा तो उन्होंने रेस्टॉरेंट के स्टाफ को टॉयलेट के पानी से बिरयानी का चावल धोते भी देखा। ऐसे में तमाम लोग तो बिना कुछ खाए ही वहाँ से बाहर चले गए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसे ले कर चर्चा छिड़ गई है। कई लोग इस पर व्यंग भी कर रहे हैं। हालाँकि, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

सोशल मीडिया रिएक्शन

ऑपइंडिया ने इस रेस्टॉरेंट के मालिक ‘अकबर’ से बात की। अकबर ने हमें बताया कि घटना ‘जुम्मे रात’ (21 अप्रैल 2023, शुक्रवार) की है। उन्होंने आगे बताया कि ईद का दिन था और पानी की मोटर खराब थी। इसके चलते उन्होंने पानी को बाल्टियों में भर के रखा हुआ था। सफाई के तौर पर अकबर ने कहा कि उनके किचन स्टाफ और सफाईकर्मियों के बीच सामंजस्य न होने के चलते लोगों में ग़लतफ़हमी हुई। अकबर ने हमें यह भी बताया कि उनके रेस्टॉरेंट की जाँच के लिए कई अधिकारी भी आए जो तमाम पड़ताल कर के थोड़ी देर पहले गए हैं।

जिन लोगों ने इस मामले का वीडियो वायरल किया, उन्हें अकबर नहीं पहचानते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -