कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले दिग्विजय सिंह बीजेपी और बजरंग दल को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान को लेकर अब बुरी तरह फँसते नजर आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह के खिलाफ अब मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज करवाया गया है। कोर्ट ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज इस मामले की सुनवाई के लिए 9 अक्टूबर का दिन तय किया है।
A criminal defamation complaint has been filed against Congress leader Digvijaya Singh for his statement “BJP, Bajrang Dal are taking money from Pakistan's ISI.” Court has kept the matter for consideration on October 9. pic.twitter.com/4bOXyroYFm
— ANI (@ANI) September 18, 2019
बता दें कि ANI की एक खबर के अनुसार कॉन्ग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से रुपए लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उनके बयान का काफी विरोध भी हुआ था। और अब उनके उस बयान पर उनके खिलाफ मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
वैसे यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी दिग्गी राजा कई ऊल-जलूल बयान देते रहे हैं जिस पर उनकी पहले भी किरकिरी हो चुकी है।