Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'पुलिस स्क्वॉयड में कुत्ते होते हैं, बिल्ली क्यों नहीं': एलन मस्क ने ट्वीट किया...

‘पुलिस स्क्वॉयड में कुत्ते होते हैं, बिल्ली क्यों नहीं’: एलन मस्क ने ट्वीट किया बेटे का सवाल, दिल्ली पुलिस के जवाब पर बोले यूजर्स- अलग ही माहौल बना दिया

मस्क के ट्वीट को कोट करते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से लिखा गया, "हाई एलन मस्क, कृपया लिल एक्स को बताईए कि पुलिस स्क्वाड में पुलिस कैट इसलिए नहीं होती क्योंकि उन्हें feline-y और 'purr'petration की वजह से गिरफ्तार किया जा सकता है।"

दिल्ली पुलिस का ट्विटर हैंडल अपनी हाजिर जवाबी के लिए भी मशहूर है। इस बार दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से अमेरिका के अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) के ट्वीट का मजेदार जवाब दिया गया है। दिल्ली पुलिस के जवाब से नेटिजन्स खुश हैं और इस जवाब को जमकर रीट्वीट किया जा रहा है। मस्क ने ट्विटर पर अपने बेटे लिल एक्स (Lil x) का एक सवाल पोस्ट किया था।

ट्विटर पर मस्क ने लिखा, “Lil x यह जानना चाहता है कि पुलिस स्क्वाड में पुलिस डॉग्स की तरह पुलिस कैट्स क्यों नहीं होती?” मस्क द्वारा गुरुवार (1 जून 2023) को किए गए इस ट्वीट पर एक से बढ़कर एक जवाब और मीम्स शेयर किए गए। उन सब में एक मजेदार जवाब दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से भी दिया गया। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

मस्क के ट्वीट को कोट करते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से लिखा गया, “हाई एलन मस्क, कृपया लिल एक्स को बताईए कि पुलिस स्क्वाड में पुलिस कैट इसलिए नहीं होती क्योंकि उन्हें feline-y और ‘purr’petration की वजह से गिरफ्तार किया जा सकता है।”

दरअसल दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से दिए गए जवाब में Felony और perpetration जैसे शब्दों को जवाब के लिए तोड़ा मरोड़ा गया है। Felony और perpetration दोनों शब्दों का अर्थ अपराध होता है। एक मजाकिया सवाल का मजाकिया अंदाज़ में ही जवाब देने की कोशिश की गई है। दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट के बाद यूजर्स तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने इस ट्वीट को देख कहा कि पता लगाओ आजकल ये हैंडल कौन चलाता है, बिलकुल अलग माहौल बनाया हुआ है।

इसके पहले पाकिस्तानी अदाकारा सहर शिनवारी के एक ट्वीट पर दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल से मजेदार जवाब दिया गया था। शिनवारी ने अपने देश में हिंसा और आगजनी के बीच 9 मई 2023 को एक ट्वीट किया था। उसने लिखा था, “क्या किसी को दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक पता है। मुझे भारत के प्रधानमंत्री और खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी है। ये मेरे देश पाकिस्तान में अशांति और आतंकवाद फैला रहे हैं। अगर भारत की अदालतें स्वतंत्र हैं, जैसा वे दावा करते हैं तो मुझे यकीन है कि भारत का सुप्रीम कोर्ट मुझे इंसाफ दिलाएगा।”

पाकिस्तानी हिरोइन के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा, “पाकिस्तान हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। लेकिन हम जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट सेवाएँ बंद कर दी गई हैं तो आप ट्वीट कैसे कर रही हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -