ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुँचे। राहत-कार्य पूरा हो जाने के बाद पीएम मोदी ने वहाँ का दौरा किया, जहाँ 3 ट्रेनें आपस में टकरा गई थीं। पीएम मोदी के साथ कई बड़े नेता-अधिकारी भी मौजूद रहे। घटनास्थल का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने घायलों का भी हालचाल लिया। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले से ही राहत-कार्य की निगरानी के लिए घटनास्थल पर ही हैं।
बता दें कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद ये घटना हुई थी, जिसमें अब तक मृतकों की संख्या 280 के पार चली गई है। याद दिला दें कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होना था, लेकिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐसे सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। कई पीड़ित यात्रियों ने बताया है कि ये दुर्घटना बम ब्लास्ट जैसी थी। पीएम मोदी सेना के हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पर पहुँचे थे, फिर अस्पताल के लिए रवाना हुए।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी घटनास्थल पर पहुँचे थे और स्थिति का लगातार जायजा लिया। धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से ही आते हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई थी। वहाँ बने एक अस्थायी टेंट में बैठ कर ही पीएम मोदी ने अधिकारियों से घटना को लेकर जायजा लिया और विशेष निर्देश दिए। दोनों केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों ने उन्हें घटना के बारे में सब कुछ बताया। कटक के SCB मेडिकल कॉलेज में भी घायलों को भर्ती कराया गया है।
Odisha | Prime Minister Narendra Modi at the site of #BalasoreTrainAccident where he reviewed the restoration work that is underway. pic.twitter.com/XZ8hA9MSK9
— ANI (@ANI) June 3, 2023
पीएम मोदी ने रेस्टोरेशन के कार्य को लेकर भी छोटी सी समीक्षा बैठक की। एक तस्वीर में उन्हें कुछ कागजात पर नजर डालते देखा जा सकता है। घटना के कारणों के बारे में कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिग्नल देकर वापस लिए जाने के कारण ये हादसा हुआ है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि ‘Whole Of Government’ तरीके से आगे बढ़ा जाए। उन्होंने राहत-कार्य चला रहे सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत की।