Thursday, May 9, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयईरान पुलिस ने 9 साल के मासूम को गोली मार मौत के घाट उतारा,...

ईरान पुलिस ने 9 साल के मासूम को गोली मार मौत के घाट उतारा, पिता पर लगाया कार चोरी का इल्जाम: हिजाब विरोधी प्रदर्शन के समय भी गई थी ऐसे ही एक बच्चे की जान

ईरान के पुलिस अधिकारियों का इस घटना पर कहना है कि मृतक बच्चे के पिता का आपराधिक रिकॉर्ड था। उस पर कार चोरी से लेकर नशीली दवाओं की तस्करी का भी आरोप है। पुलिस का यह भी दावा है कि उन्हें कार चोरी को लेकर जो शिकायत मिली तो वह आरोपित के वाहन से मेल खाती है।

ईरान के खुजेस्तान प्रांत में पुलिस ने 9 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बच्चे की पहचान मुर्तजा डेल्फ-जरगानी के रूप में हुई। उसके पिता पर कार चुराने का आरोप है। वह अपने पिता के साथ कार पर बैठा हुआ था। इसी दौरान ईरानी पुलिस ने कार रोकने लिए उस पर फायरिंग की। इसी दौरान गोली लगने से मुर्तजा की मौत हो गई। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक बच्चे का पिता कथित तौर पर कार चुराने के बाद शुक्रवार (9 जून 2023) को भाग रहा था। पुलिस ने उसे कार रोकने के लिए चेतावनी दी। लेकिन इसके बाद भी उसने कार नहीं। इसके बाद पुलिस ने कार पर फायरिंग कर दी। इसी दौरान गोली मुर्तजा को जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक बच्चे के पिता और कार चोरी के आरोपित का कहना है कि पुलिस ने बिना किसी चेतावनी और कार चोरी की झूठी शिकायत के आधार पर उसकी कार पर फायरिंग की थी।

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतक बच्चे के पिता का आपराधिक रिकॉर्ड था। उस पर कार चोरी से लेकर नशीली दवाओं की तस्करी का भी आरोप है। पुलिस का यह भी दावा है कि उन्हें कार चोरी को लेकर जो शिकायत मिली तो वह आरोपित के वाहन से मेल खाती है। अधिकारियों ने संदिग्ध गाड़ी को रोकने का आदेश दिया था। पुलिस ने उसकी गाड़ी रोकने के लिए चेतावनी दी थी। लेकिन उसने चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया और गाड़ी भगाता चला गया।

नवंबर 2022 में भी हुई थी ऐसी ही घटना…

ऐसी ही एक ना ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के दौरान सामने आई थी। तब, 9 साल के कियान पिरफलाक की गोली लगने से मौत हो गई थी। दरअसल, प्रदर्शन के दौरान इजेह में कियान अपने माता-पिता के साथ कार से जा रहा था। इसी दौरान ईरानी पुलिस ने उसके माता-पिता को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। इसमें कियान पिरफलाक की मौत हो गई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

साउथ में PM मोदी का जलवा: रोड शो में उमड़ी भारी भड़ी, रथ पर सवार प्रधानमंत्री का झलक पाने के लिए बेताब दिखे लोग;...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के मुखिया पवन कल्याण भी रथ पर मौजूद रहे।

‘अढ़ाई दिन का झोपड़ा असली मालिकों को सौंपा जाए’: जैन संतों उस मंदिर का किया दौरा, जिसे मुस्लिम आक्रांता कुतुबद्दीन ऐबक ने तोड़कर बना...

जैन भिक्षुओं और उनके अनुयायियों ने अपनी यात्रा के दौरान मस्जिद के केंद्रीय क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया। मुनि सुनील सागर ने स्थल पर पत्थर के मंच पर दस मिनट तक प्रवचन किया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -