Monday, May 13, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'भगवान नहीं हनुमान जी, हमने उन्हें बना दिया': मनोज मुंतशिर के बयान से नया...

‘भगवान नहीं हनुमान जी, हमने उन्हें बना दिया’: मनोज मुंतशिर के बयान से नया विवाद, चौथे दिन ही ₹20 करोड़ पर लुढ़की आदिपुरुष

फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने भी बताया है कि 'नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ' के कारण ये फिल्म नहीं चल रही है। खासकर के फिल्म का हिंदी वर्जन पूरी तरह धड़ाम हो गया है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लेखक मनोज मुंतशिर ने दावा किया है कि हनुमान जी भगवान नहीं थे। उन्होंने कहा कि हनुमान जी भगवान नहीं, बल्कि भक्त थे। उन्होंने कहा कि बजरंग बली श्रीराम की तरह बात नहीं करते हैं और हमने उन्हें भगवान बनाया है। मनोज मुंतशिर ने कहा कि जब रावण ने पूछा कि उन्होंने अशोक वाटिका में विध्वंस क्यों मचाया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें भूख लगी थी। बकौल मनोज मुंतशिर, ये अपनी-अपनी चॉइस है कि कैसे दिखाएँ।

कई अन्य डायलॉग्स के बारे में पूछने पर मनोज मुंतशिर ने कहा कि उनकी फिल्म रामायण से प्रेरित है, रामायण नहीं है। उन्होंने श्रीराम के अन्य डायलॉग्स के बारे में बताते हुए कहा कि इन सबकी बात नहीं होती। उन्होंने दावा किया कि हनुमान जी दार्शनिक बातें नहीं करते थे। लोगों ने मनोज मुंतशिर को सलाह दी है कि वो इंटरव्यू देने बंद कर दें, क्योंकि वो गलती मानने की बजाए हुए गलती पर गलती किए जा रहे हैं, कुछ भी बोले जा रहे हैं।

उधर अब सामने आया है कि सोमवार (19 जून, 2023) को वीकेंड खत्म होते ही बॉक्स ऑफिस पर ‘आदिपुरुष’ ढह गई। फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने भी बताया है कि ‘नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ’ के कारण ये फिल्म नहीं चल रही है। खासकर के फिल्म का हिंदी वर्जन पूरी तरह धड़ाम हो गया है। पहले 3 दिन में फिल्म का वीकेंड की छुट्टियों, प्रभास के स्टार पॉवर और रामायण के प्रति लोगों की श्रद्धा के कारण फिल्म ने 340 करोड़ रुपए कमाए थे।

चौथे दिन फिल्म दुनिया भर में 30 करोड़ रुपए कमाने के लिए भी तरस गई। उधर कॉन्ग्रेस पार्टी ने स सवाल उठाया है कि क्या ‘आदिपुरुष’ देखते और इसे पास करते समय सेंसर बोर्ड सो रहा था? उधर इंस्टाग्राम पर फिल्म की अभिनेत्री कृति सेनन ने एक पोस्ट शेयर कर के लिखा है कि वो तालियों और प्रशंसा पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, उन्होंने इशारों में कहा कि विवाद पर उनका ध्यान नहीं है। विरोध प्रदर्शनों के बाद मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा भी दे दी है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चौथे चरण के लिए EVM में लॉक होगी 1717 उम्मीदवारों की किस्मत: लोकसभा की 96 सीटें, आंध्र-ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -