फ्रांस में नाहेल नाम के 17 वर्षीय लड़के की हत्या के बाद वहाँ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। घटना के कुछ दिन बाद एक मस्जिद में समारोह करके नाहेल के शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस दौरान उसके परिजनों के अलावा इब्न बदीस मस्जिद में भारी तादाद में भीड़ खचाखच भरी रही। किसी ने अगर फोटो या वीडियो बनाने की कोशिश की तो उसपर वहाँ मौजूद लोग काफी नाराज दिखे। लेकिन जो वीडियो सामने आई है उसमें भीड़ को अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते सुना जा सकता है।
🇫🇷 ALERTE INFO : La dépouille de #Nahel entre dans le corbillard sous les cris de "Allah Akbar" (…) pic.twitter.com/72zctdV36Q
— Valeurs Occidentales (@ValOccidentales) July 1, 2023
बता दें कि फ्रांस के हालात मंगलवार से बिगड़ते जा रहे हैं। दंगाई हर जगह दंगा मचा रहे हैं। बड़ी-बड़ी इमारतों में आगजनी हो रही है। शोरूम में तोड़फोड़ और लूटपाट की जा रही है। सरकार लगातार इन्हें रोकने के लिए प्रयासरत है। लेकिन दंगाई अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। फ्रांच के गृहमंत्री गेराल्ड डार्मनिन ने बताया कि उन्होंने स्थिति को संभालने के लिए 45000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया हुआ है। अब तक देश भर में 2000 दंगाई गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी हालात पर काबू करने का काम चल रहा है।
बताया जा रहा है कि दंगाइयों ने पुलिस विरोधी नारेबाजी करते हुए यहूदियों के मेमोरियल पर हमला कर दिया। यह स्मारक द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निर्वासित 200,000 लोगों के साथ-साथ उन फ्रांसीसी लोगों को समर्पित है जिन्होंने नाजियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
🇫🇷FRANCE: Holocaust memorial in Paris vandalized by rioters. 💔 Anti-Semitism in France is extremely worrying and no wonder French Jews are leaving the country. And for those who are familiar with history, the Jews will be blamed in the end.#France #antisemitism #franceriots… pic.twitter.com/nQWGtu16jE
— Ayelet Azoury (@azoury_ayelet) July 1, 2023
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पुलिस की गोली लगकर एक 17 साल के युवक की हुई हत्या के बाद से फ्रांस हिंसा की आग में जल रहा है। इस हिंसा का सबसे ज्यादा असर पेरिस, ल्योन और मार्सिले जैसे शहरों पर पड़ा है। पुलिस दंगाइयों को रोकने के लिए आँसू गैस का इस्तेमाल कर रही है। इन दंगों के कारण एक ओर जहाँ फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की जर्मनी में होने वाली राजकीय यात्रा पर प्रभाव पड़ा है। वहीं फ्रांस की चिंता यह भी है कि इस बार रग्बी विश्व कप और पेरिस ओलंपिक खेल की मेजबानी उनके कंधों पर है। अगर दंगाइयों का यही हाल रहता है तो प्रभावित जगहों और चीजों को कैसे ठीक किया जाएगा।