Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिजाति-धर्म के नाम पर समाज में पैदा की जा रही खाई': NCP में टूट...

जाति-धर्म के नाम पर समाज में पैदा की जा रही खाई’: NCP में टूट के बाद शरद पवार का शक्ति प्रदर्शन, बागियों को अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर-EC को पत्र

शरद पवार की बेटी और NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा है कि इस फूट से विपक्षी एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वो एक बहन के रूप में बड़े भाई अजित पवार से प्यार करती रहेंगी।

महाराष्ट्र में शरद पवार की NCP में बगावत हो गई और पार्टी संस्थापक शरद पवार के भतीजे अजित ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल होने का फैसला लिया। इसके बाद उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया गया। उन्होंने पार्टी सिंबल और नाम पर भी दावा ठोक दिया है। उनके साथ छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल जैसे वरिष्ठ नेता भी हैं। इधर इस बगावत के एक दिन बाद सोमवार (3 जुलाई, 2023) को शरद पवार भी समर्थकों के बीच पहुँचे और उन्हें संबोधित किया, शक्ति-प्रदर्शन किया।

अजित पवार के ही आवास पर एक बैठक हुई, जिसमें सत्ता की साझेदारी के फॉर्मूले पर चर्चा की गई। इस बैठक में इस पर मंथन हुआ कि किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा। बता दें कि NCP से कुल 9 मंत्री बने हैं। शरद पवार ने बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के लिए स्पीकर और चुनाव आयोग को भी लिखा है। NCP की तरफ से लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि 1999 में पार्टी की स्थापना करने वाले शरद पवार अब भी पार्टी के मुखिया हैं। अजित पवार ने 53 में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

शरद पवार की बेटी और NCP की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा है कि इस फूट से विपक्षी एकता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वो एक बहन के रूप में बड़े भाई अजित पवार से प्यार करती रहेंगी। कॉन्ग्रेस ने इस प्रकरण में शरद पवार का साथ देने का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि जनता की अदालत में शरद पवार अब लड़ाई लड़ेंगे। इधर शरद पवार ने सभी विधायकों को 5 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है, जिसके बाद नोटिस जारी किया जाएगा।

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, जो सैकड़ों करोड़ रुपयों की वसूली के काण्ड में फँसे हुए हैं, उन्होंने शरद पवार के शक्ति-प्रदर्शन में उनका साथ देते हुए कहा कि देश भर में पवार साहेब पार्टी को आगे ले जा रहे हैं। वहीं शरद पवार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि समाज में खाई पैदा की जा रही है, जाति-धर्म के नाम पर दरार पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलोग उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश में कई जगह ऐसा हुआ।

NCP संस्थापक शरद पवार ने 5 जुलाई को पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों की बैठक बुलाते हुए नई शुरुआत की बात की है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि वो एकजुट होकर ताकत दिखाए। मातोश्री में उद्धव ठाकरे भी अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। शरद पवार को देश के कई बड़े विपक्षी नेताओं ने फोन कर समर्थन दिया, जिनमें सोनिया गाँधी और ममता बनर्जी शामिल हैं। डिंपल यादव ने सुप्रिया सुले से बात की। जयंत पाटिल शरद पवार के साथ हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -