Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजललितपुर के किले में घुसकर तोड़ दी बजरंग बली की मूर्ति, मोहम्मद आसिफ और...

ललितपुर के किले में घुसकर तोड़ दी बजरंग बली की मूर्ति, मोहम्मद आसिफ और आमिर गिरफ्तार: UP पुलिस को नासिर की तलाश

तालबेहट के सीओ कुलदीप कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2023 को इस घटना की जानकारी मंदिर के चौकीदार ने पुलिस को दी थी। उसने बताया था कि मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के चोले को अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur, Uttar Pradesh) में तीन शराबियों ने भगवान की मूर्ति को खंडित कर दिया है। इस मामले में 5 अगस्त 2023 को FIR दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद आसिफ और आमिर को दबोच लिया है, जबकि उसका दोस्त नासिर फरार है। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने शराब के नशे में इस काम को अंजाम दिया था।

यह मामला ललितपुर के तालबेहट कस्बे में स्थित महाराजा मर्दन सिंह के किले का है। इस किले की मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना को 4 अगस्त 2023 की शाम 7.30 बजे से रात 8.30 के बीच अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था।

आपराधिक प्रवृति का है बदमाश

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने 8 अगस्त 2023 को इस मामले में दो बदमाशों को पकड़ा है। इनकी पहचान आसिफ और आमिर के तौर पर की गई है। इनका एक और साथी है, जिसका नाम नासिर है और वह फिलहाल फरार है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग शराबी हैं।

इलाके में इनकी पहचान बदमाश और आपराधिक प्रवृति के लोगों के तौर पर है। चूँकि किले के आसपास शाम के समय सुनसान हो जाता है, तो ये बदमाश वहीं पर शराब पीया करते थे। इसी दौरान शराब के नशे में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था।

चौकीदार ने दी थी घटना की सूचना

तालबेहट के सीओ कुलदीप कुमार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के बारे में मीडिया से बातचीत की। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2023 को इस घटना की जानकारी मंदिर के चौकीदार ने पुलिस को दी थी। उसने बताया था कि मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति के चोले को अज्ञात बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

इसके बाद पुलिस इन लोगों की तलाश कर रही थी। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद दोनों ने अपने नाम आसिफ पुत्र अब्दुल रहीश, निवासी सरफयाना मोहल्ला और आमिर खान पुत्र नवी उल्ला खान बताए। वहीं, भागे साथी का नाम नासिर पुत्र बड्डन, निवासी बड़ा बाजार, तालबेहट है।

सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि आसिफ और आमिर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उसका साथी नासिर फरार हो गया है। नासिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश डाल रही है। कुलदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति का है और वह जेल जा चुका है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आतंकी-इस्लामी कट्टरपंथी अब ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन के मेहमान, कश्मीर की ‘आजादी’ पर करते हैं बात: भारतीय छात्रों ने उधेड़ी बखिया, बोले- इनका हाथ पाकिस्तान के...

ऑक्सफ़ोर्ड यूनियन ने कश्मीर की आजादी को लेकर एक बहस आयोजित करवाई है। भारतीय छात्रों ने यूनियन पर आतंकियों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है।

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को दी चिट… 500 जनजातीय लोगों पर बरसने लगी गोलियाँ: जब जंगल बचाने को बलिदान हो गईं टुरिया की...

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को चिट दी जिसमें लिखा था- टीच देम लेसन। इसके बाद जंगल बचाने को जुटे 500 जनजातीय लोगों पर फायरिंग शुरू हो गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -