सुदर्शन न्यूज ने 11 अगस्त 2023 को एक ट्वीट कर बताया है कि उसके रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार का अपहरण कर लिया गया है। यह खबर ऐसे समय में सामने आई है एक दिन पहले 10 अगस्त को गुरुग्राम पुलिस ने कुमार पर एक ट्वीट को लेकर केस दर्ज किया था।
चैनल का कहना है कि मुकेश कुमार को 10 अगस्त की दोपहर गुरुग्राम के सेक्टर 17 से अगवा किया गया। उसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं है। उनकी गाड़ी सेक्टर 17 के कथित अपहरण स्थल से मिली है। ट्वीट में कहा गया है, “सुदर्शन न्यूज़ के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार का गुरुग्राम से दिन दहाड़े अपहरण हुआ है। वह मेवात में संघर्ष कर रहे हिंदू कार्यकर्ताओं को मदद करने पहुँचे थे। गुरुग्राम के सेक्टर 17 से हट्टे-कट्टे गुंडे उनको कार की ड्राइविंग सीट से खींच कर उठा ले गए हैं।”
सुदर्शन न्यूज़ के रेज़ीडेंट एडिटर मुकेश कुमार का गुरुग्राम से दिन दहाड़े अपहरण हुआ है। वह मेवात में संघर्ष कर रहे हिंदू कार्यकर्ताओं को मदद करने पहुँचे थे। गुरुग्राम के सेक्टर 17 से हट्टे कट्टे गुंडे उनको कार के ड्राइविंग सीट से खींच कर उठा ले गए हैं। @mukeshkrd @mlkhattar pic.twitter.com/k8sCwIA6PV
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) August 11, 2023
सुदर्शन न्यूज़ ने इस संबंध में प्रकाशित अपनी रिपोर्ट में कहा है, “सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार को जबरन गुंडों ने उनकी गाड़ी से खींचकर अपहरण कर लिया।” चैनल के अनुसार वे मेवात में हिंदुओं की मदद करने गए थे। सुदर्शन न्यूज़ ने कहा है कि रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार लगातार कई साल से हिन्दुओं की आवाज बुलंद कर रहे हैं।
द गुरुग्राम न्यूज के फाउंडर और एडिटर इन चीफ सुनील कुमार यादव ने सुदर्शन न्यूज के ट्वीट के रिप्लाई में कहा है कि कल (10 अगस्त) ही इनके खिलाफ झूठे ट्वीट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है, हो सकता है गुरुग्राम पुलिस ने ही गिरफ्तार किया हो। ट्वीट के साथ उन्होंने व्हाट्सएप चैट का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है।
#GurugramPolice ने कल ही इनके खिलाफ झूठे ट्वीट करने के आरोप में केस दर्ज किया है @gurgaonpolice ने ही गिरफ्तार किया होगा pic.twitter.com/EaSWBxeDzb
— Sunil K Yadav (@SunilYadavRao) August 11, 2023
अपडेट: सुदर्शन न्यूज के रेजिडेंट एडिटर मुकेश कुमार अगवा नहीं हुए हैं। गुरुग्राम पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। विस्तार से पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।