केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (2 सितंबर, 2023) को छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ 69 आरोपों का एक ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया और चेतावनी दी कि अगर उन्हें सरकार में वोट दिया जाता है तो भाजपा ‘भ्रष्टाचारियों को सीधा करने के लिए उन्हें उल्टा लटका देगी’। अमित शाह ने कांग्रेस सरकार को ‘स्कैम, स्कैंडल, अत्याचारों और वादाखिलाफी की सरकार’ कहा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एंटी कन्वर्जन कानून लागू न होने से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है।
2018 से भ्रष्टाचार में डूबी सरकार
अमित शाह ने कहा कि जब रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार थी तो उसने अटल बिहारी वाजपेयी जी के सपनों को पूरा करने के लिए राज्य को विकास के ट्रैक पर रखा था। उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने हैं, हमने राज्य को फलने-फूलने के लिए कई पहल की हैं, कई योजनाएँ बनाई और लागू की। उन्होंने कहा कि लेकिन 2018 में ऐसी सरकार बनी, जो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का समर्थन करती थी। परिणामस्वरूप, हम छत्तीसगढ़ में विकास के मुद्दे पर बड़ा प्रश्नचिह्न देख रहे हैं।
एंटी कन्वर्जन कानून लागू न करने से बड़े पैमाने पर धर्मांतरण
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गोबर के घोटाले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कॉन्ग्रेस सरकार पर एंटी-कन्वर्जन कानून को लागू करने में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है। अमित शाह ने कहा, “छत्तीसगढ़ के लोगों को यह तय करना होगा कि वे हजारों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में लिप्त बघेल के नेतृत्व वाली सरकार चाहते हैं या भाजपा सरकार, जो उन्हें विकास के पथ पर ले जा रही है; क्या वे उस सरकार को चाहते हैं जो आदिवासी अधिकारों की रक्षा करने के वादे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन अब बघेल के शासन में धर्मांतरण की एक लहर फैल गई है।”
‘वादाखिलाफी करती रही भूपेश बघेल सरकार’
कॉन्ग्रेस सरकार के खिलाफ आरोपों का ‘ब्लैक पेपर‘ जारी करते हुए शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री लोगों से किए गए अपने वादों को याद नहीं करते हैं। उन्होंने 36 बड़े वादे किए और उनमें से 19 पूरे नहीं हुए। छोटी-छोटी बातों में से 316 पूरे नहीं हुए।
रायपुर में उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के लोगों ने हमेशा भाजपा को आशीर्वाद दिया है। उन्होंने राज्य में तीन बार हमारी सरकार बनाई। उन्होंने 2014 के चुनावों में 11 लोकसभा सीटों में से 10 और 2019 के चुनावों में 9 सीटें दीं। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के बाद, लोग हमें 2024 में सभी 11 सीटों पर विजयी बनाएँगे।”
‘डबल इंजन सरकार में ही विकास’
अमित शाह ने कहा, “भ्रष्टाचार, वंशवाद, जातिवाद और दिल्ली दरबार के एटीएम की भूमिका निभाने में गहराई से उलझी सरकार छत्तीसगढ़ के विकास को सुनिश्चित नहीं कर सकती। केवल मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन भाजपा सरकार ही विकास सुनिश्चित कर सकती है।”