यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच यू्क्रेन की हालत लगातार खराब होती जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर यूक्रेनियन राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें जेलेंस्की आर्मी की यूनिफॉर्म में हैं। अब दावा किया जा रहा है कि जब देश पर बन आई तो वहाँ के राष्ट्रपति भी सेना की वर्दी पहनकर मैदान में लड़ने के लिए आ गए हैं। इसी को आधार बनाकर प्रोपेगंडा फैलाने वाले लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘कायर’ कह रहे हैं।
लोग कह रहे हैं कि एक तरफ जेलेंस्की देश की रक्षा के लिए युद्ध क्षेत्र में उतर गए हैं तो दूसरी ओर यह कहा जा रहा है कि एक अपने पीएम हैं जो कुछ किसानों के रास्ता रोकने पर अपनी कार से बाहर तक नहीं निकले।
इसी क्रम में @Rautparody61 नाम के सोशल मीडिया यूजर ने फेक न्यूज फैलाते हुए कहा, “ये हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति और एक इधर है जो किसान से डर जाता है।”
ये हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति और एक इधर है जो किसान से डर जाता है। pic.twitter.com/v6FzhPgpdy
— Sanjay Raut ᴾᵃʳᵒᵈʸ ® (@Rautparody61) February 25, 2022
इसी तरह से संभव गौतम नाम के एक अन्य य़ूजर ने भी इसी तरह का झूठ फैलाया। यूजर ने लिखा, “यूक्रेन के राष्ट्रपति ने दिल, फेफड़ा,किडनी सब जीत लिया। अपने देश पर मुसीबत आई तो सैनिको की वर्दी पहनकर खुद जंग के मैदान में उतरे और एक युगांडा के PM हैं, जिन्हें 4-5 किसानों ने काले झंडे दिखाए तो बुलेट प्रूफ कार से न निकले और वापस जाकर बोले कि बड़ी मुश्किलसे जानबचाकर भागा हूँ।”
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ❤️दिल, फेफड़ा,किडनी सब जीत लिया ..
— Sambhav_Gautam (@SambhavGautam6) February 25, 2022
अपने देश पर मुसीबत आई तो सैनिको की वर्दी पहनकर खुद जंग के मैदान में उतरे💥
और एक युगांडा😉के PM हैजिन्हें 4-5 किसानों ने काले झंडे दिखाएतो बुलेट प्रूफ कार से न निकले औरवापस जाकर बोले
बड़ी मुश्किलसे जानबचाकर भागा हूँ 🤦🏻 pic.twitter.com/JueThcEeh8
डॉ मोनिका नाम की एक यूजर ने भी इसी तरह की फेक न्यूज वायरल करते हुए आर्मी की वर्दी में जेलेंस्की की इमेज शेयर करते हुए लिखा, “ये हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जो युद्ध मे सैनिक की वर्दी पहन कर खुद उतर गया और एक प्रधानमंत्री हमने ऐसा भी देखा जो किसान से डर जाता है।”
ये हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जो युद्ध मे सैनिक की वर्दी पहन कर खुद उतर गया और एक प्रधानमंत्री हमने ऐसा भी देखा जो किसान से डर जाता है। pic.twitter.com/r3hpWjx8KL
— Dr Monika Singh (@MonikaSinghSays) February 25, 2022
क्या है हकीकत
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोडिमिर जेलेंस्की को आर्मी की वर्दी में जो इमेज वायरल की जा रही है वो इमेज पिछले साल 6 दिसंबर 2021 की है। उस दिन यूक्रेन का आर्म्ड फोर्सेज डे था। इसी के मद्देनजर जेलेंस्की डोनेट्स्क क्षेत्र में आर्मी की यूनिफॉर्म में अपनी सेनाओं से मिले थे।
फैक्ट चेकर करने वाली वेबसाइट न्यूजचेकर ने भी फैक्ट चेक दावा किया कि उक्त इमेज पुरानी हैं।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भी जेलेंस्की के रुस के खिलाफ हथियार उठाने की खबर को अफवाह करार दिया है।
इस तरह के व्लोडिमिर जेलेंस्की द्वारा रूस के खिलाफ हथियार उठाने की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद है।