पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आगे ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने वालों से मोदी सरकार नाराज है- ऐसी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर सामने आई है। बताया गया है कि सरकार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के रवैये पर रिपोर्ट माँगी है। खबर में कहा गया है कि बंगाल के भाजपा सेक्रेट्री बी एल संतोष ने जहाँ कार्यकर्ताओं के खिलाफ जाँच के निर्देश दिए हैं वहीं पीएम मोदी भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की इस हरकत से बहुत ज्यादा नाराज हैं।
हालाँकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने दी है। उन्होंने इस खबर को पूरी तरह निराधार को फर्जी खबर कहा। उन्होंने शीला भट्ट के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे फर्जी बताया जिसमें शीला भट्ट ने लिखा था- मोदी और भाजपा हाई कमांड ममता बनर्जी के खिलाफ लगे जय श्रीराम के नारों से नाराज है।
This is absolutely false and baseless.#FakeNews https://t.co/8YPJdSyzlt
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 1, 2023
बता दें कि बीते दिनों हावड़ा में एक कार्यक्रम हुआ था। इस कार्यक्रम में वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाई जानी थी। ऐसे में बंगाल सीएम भी वहाँ आई। मगर जैसे ही वो मंच पर चढ़ने लगीं तो कुछ लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाना शुरू कर दिया। नारेबाजी सुन ममता बनर्जी भड़क गईं और मंच पर बैठने से मना कर दिया। उन्हें केंद्रीय मंत्री और राज्यपाल ने बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानीं। उन्होंने मंच के सामने कुर्सी पर बैठकर कार्यक्रम अटेंड किया।
Modi & BJP high command upset over Jai Shri Ram chant against Mamata @ShekharIyer9 https://t.co/nKb7JGuaZT
— Sheela Bhatt शीला भट्ट (@sheela2010) December 31, 2022
जिन कार्यकर्ताओं ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मोदी सरकार इस घटना पर नाराज हुई है ये खबर न्यूज ड्रम नाम की साइट ने चलाई है। इसी खबर को लोग शेयर कर रहे हैं जिसे पढ़कर अमित मालवीय ने इसका खंडन किया।
Sloganeering at Howrah station – BJP's Jai Sri Ram vs TMC's Jai Bangla pic.twitter.com/cY1jb11O2R
— NewsDrum (@thenewsdrum) December 31, 2022