कई बड़े मीडिया संस्थानों ने बुधवार (10 नवंबर, 2021) की शाम को खबर चलाया कि राष्ट्रीय स्तर की भारतीय पहलवान निशा दहिया की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। बताया गया कि अज्ञात लोगों द्वारा अंजाम दी गई इस घटना में निशा दहिया के भाई की भी मौत हो गई। ये भी ध्यान देने लायक बात है कि इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में चल रहे ‘रेसलिंग चैंपियनशिप’ में प्रदर्शन के लिए निशा सहित चारों मेडल विजेता भारतीय महिलाओं को बधाई दी थी।
Congratulations to Shivani, Anju, Divya, Radhika and Nisha for winning medals at the Wrestling Championships in Belgrade. Their performance is special and will contribute to wrestling becoming even more popular across India. https://t.co/pI6aByu2ZB
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2021
हालाँकि, इसके कुछ ही देर बाद निशा दहिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज से वीडियो जारी कर के बताया कि वो ठीक हैं और मीडिया में चल रही खबर फेक है। उन्होंने बताया कि वो गोंडा में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आई हैं और बिलकुल ठीक हैं। सबसे पहले देखते हैं कि मीडिया ने कैसे निशा दहिया की हत्या की खबर चलाई:
इसके अलावा कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस खबर को चलाया:
हालाँकि, अब भारतीय टीम के के साथ ट्रेवल करने वाले कोच ने बताया है कि जिस निशा की हत्या हुई है, वो अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली निशा दहिया नहीं हैं, बल्कि एक न्यूकमर खिलाड़ी हैं। देखिए राष्ट्रीय स्तर की रेसलर निशा दहिया का वीडियो, जो उन्होंने इस खबर के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा में नेशनल चैंपियनशिप के कैंप से जारी किया:
बता दें राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी निशा दहिया ने कि शुक्रवार (5 नवंबर, 2021) को बेलग्रेड में अंडर-23 चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। 65 किलोग्राम वजन कैटेगरी में उनकी जीत के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी थी। सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने जानकारी दी है कि सोनीपत में एक महिला पहलवान और उसके भाई की हत्या कर दी गई है, जबकि माँ का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि मृतका निशा और राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी निशा दहिया – दोनों अलग-अलग हैं।
Haryana: A wrestler & her brother shot dead in Sonipat, their mother hospitalised after being shot
— ANI (@ANI) November 10, 2021
SP Sonipat Rahul Sharma says, “This Nisha Dahiya (shot dead) & medalist wrestler Nisha Dahiya are 2 different people. The medalist wrestler belongs to Panipat & is at an event now” pic.twitter.com/2lP1Qzt9a8
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी निशा दहिया जिन्हें पीएम मोदी ने बधाई दी थी और जो फ़िलहाल राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, वो पानीपत की रहने वाली हैं। जबकि जिस निशा की हत्या हुई है, वो घटना सोनीपत की है।