उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक मकान के आगे लगा एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में लिखा है, “इस मकान के अंदर बीजेपी वालों का आना मना है। केवल RLD वालों का ही प्रवेश है। आज्ञा से अंकुर कुमार, RLD”। कुछ ही देर में इस पोस्टर पर कई मीडिया संस्थानों ने खबर भी बना डाली।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि शामली विधानसभा क्षेत्र के गाँव लिलौन में कई लोगों ने अपने घरों और गेट पर लिखा है कि भाजपा वालों का आना मना है। इस खबर को अंकुर कुमार, पिटू सिंह, साहब सिंह, ओमपाल सिंह, वीर सिंह, गुड्डू, रामवीर, नीटू कुमार, रविद्र कुमार आदि के बयानों के आधार पर बनाया गया। खबर में गाँव वालों के गुस्से के पीछे गन्ने का भुगतान, बेरोजगारी और गौवंश द्वारा फसलों के नुकसान को बताया गया है। इसी के साथ किसी हरेंद्र ताऊ का भी जिक्र किया गया है।
प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा जांच करने पर मकान मालिक ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा मकान मालिक की मर्जी के बिना ऐसा कार्य किया गया था। लिखा हुआ पोस्टर मिटा दिया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
— Shamli police (@PoliceShamli) January 24, 2022
वहीं, शामली पुलिस की जाँच में यह मामला किसी की सोची समझी शरारत पाया गया है। शामली पुलिस ने इस पूरे मामले में जवाब दिया है। पुलिस के मुतबिक, “जाँच करने पर मकान मालिक ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा मकान मालिक की मर्जी के बिना ऐसा कार्य किया गया था। लिखा हुआ पोस्टर मिटा दिया गया है। और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।”