गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे के बाद सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल की गई। इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक व्यक्ति के कंधे पर हाथ रखे नजर आ रहे हैं और वह व्यक्ति हाथ जोड़े हुए खड़े हैं। कॉन्ग्रेस से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल्स से दावा किया गया कि पीएम के साथ दिख रहे शख्स ‘मोरबी पुल के ठेकेदार’ हैं। कई वेरिफाइड हैंडल ने भी इस दावे के साथ तस्वीर शेयर की।
इस फोटो को राजस्थान युवा कॉन्ग्रेस के हैंडल से सोमवार (31 अक्टूबर 2022) शाम 6:23 पर शेयर किया है। इस तस्वीर के ऊपर कैप्शन में ‘मोरबी ब्रिज के ठेकेदार’ लिखा है।
अब तक 150 लोगो की मौते.
— Rajasthan Youth Congress (@Rajasthan_PYC) October 31, 2022
इसका जिमेदार कौन?#Gujarat_CommissionModel pic.twitter.com/30s5ibRVFt
उड़ीसा युवा कॉन्ग्रेस के साथ उत्तर प्रदेश कॉन्ग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल ने भी इसी फोटो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया।
इस फोटो को शेयर करने वालों में कई अन्य लोगों के साथ कोलकाता के फारुख मोहम्मद भी शामिल हैं। उन्होंने भी अपने ट्विटर पर यही फोटो 31 अक्टूबर को ही शेयर की है।
मोरबी ब्रिज के ठेकेदार 👇#Gujarat #MorbiBridgeCollapse pic.twitter.com/AgABDBzKYs
— FARUK MOHAMMED (@faruk_ind) October 31, 2022
तस्वीर में मोदी के साथ गुजरात सरकार के मंत्री
दरअसल कॉन्ग्रेस पार्टी और उनसे जुड़े लोगों ने जिस फोटो को शेयर कर झूठ फैलाया, उसमें PM मोदी के साथ दिख रहे शख्स गुजरात सरकार के मंत्री हैं। इनका नाम राघव जी पटेल है। वे गुजरात के कृषि और पशुपालन मंत्री हैं।
राघवजी पटेल के ऑफिस फेसबुक पेज से इस तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे का भी खंडन किया गया है। फेसबुक पेज पर ऐसे दावों के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा गया है कि अफवाह में शामिल न हों। इस तस्वीर को खुद राघव जी पटेल ने 4 सितम्बर 2022 को अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था।
खंडन के बाद भी नहीं डिलीट किया पोस्ट
लेकिन कॉन्ग्रेस और उससे जुड़े लोगों की निर्लज्जता देखिए। झूठ पकड़े जाने के बाद भी इन हैंडल्स ने अपने पोस्ट डिलीट नहीं किए हैं। राजस्थान और उड़ीसा युवा कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर अभी भी झूठे दावों के साथ यह तस्वीर बनी हुई है।