Saturday, June 21, 2025
Homeदेश-समाजगुजरात के मोरबी में 140 साल पुराना पुल टूटने से 60 की मौत, प्राइवेट...

गुजरात के मोरबी में 140 साल पुराना पुल टूटने से 60 की मौत, प्राइवेट कंपनी ने मरम्मत के बाद खोल दिया था: राहत कार्य में लगाई गई NDRF की टीमें

घटना के तुरंत बाद गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने...

गुजरात के मोरबी में रविवार (30 अक्टूबर 2022) शाम मच्छु नदी में बने केबल पुल टूटने से 400 लोगों के नदी में गिरने की खबर है। मोरबी के पूर्व भाजपा विधायक कांतिलाल अमृतिया ने कहा है कि इस भीषण हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। हालाँकि, मरने वालों की संख्या को लेकर आधिकारिक आँकड़ा सामने नहीं आया है। इस हादसे की जानकारी लेने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के समय इस पुल में भारी संख्या में लोग मौजूद थे। इस कारण पुल पर बहुत अधिक वजन बढ़ जाने से पुल टूट गया और उसमें मौजूद लोग नदी में गिर गए। नदी में डूबे हुए लोगों को बचाने व मृतकों के शव निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासन की मदद कर रहे हैं। साथ ही, आपदा से बचाव के लिए NDRF की दो टीमें में रवाना की गईं हैं।

140 साल पुराने इस पुल में बीते 7 महीनों से रिनोवेशन का काम किया जा रहा था। जिसके कारण इस पुल को बंद किया गया था। रिनोवेशन के बाद मंगलवार (25 अक्टूबर, 2022) को यानी 5 दिन पहले ही चालू किया गया था। पुल की लंबाई 200 मीटर व चौड़ाई 4-5 मीटर बताई जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, इस पुल के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी ‘ओरेवा ग्रुप’ नामक प्राइवेट कंपनी के पास है। इस ग्रुप ने मार्च 2022 से मार्च 2037, यानी 15 साल के लिए मोरबी नगर पालिका के साथ एक समझौता किया है। ग्रुप के पास ब्रिज की सुरक्षा, सफाई, रखरखाव, टोल वसूलने और स्टाफ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी थी। रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर ‘ओरेवा ग्रुप’ पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह व गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुःख जताया है। साथ ही, प्रधानमंत्री ने हादसे को लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की करते हुए बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है।
 
घटना के तुरंत बाद गुजरात सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख और घायलों के परिवार को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से हादसे में जान गँवाने वालों के परिवार को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाई-बहनों को अगवा कर बनाया मुस्लिम, कोर्ट ने कहा- 2 करोड़ रुपए जमा कर ले जाएँ घर, पर करते रहेंगे इस्लाम की प्रैक्टिस: पाकिस्तान...

माँ का कहना था कि फरहान ने जिया और दिया से दोस्ती की, जो उसकी कोचिंग क्लास में जाती थीं। इसके बाद उसने चारों को अगवा कर लिया।

कैसे मेरे स्कूल का ‘सब्जेक्ट’ बन गया वैश्विक ‘जन आंदोलन’: जानिए मोदी सरकार में योग को लेकर कैसे बदली सोच, अनुभव एक Delhite गर्ल...

मोदी सरकार के कार्यकाल में लोगों में कैसे बदला है योग के प्रति नजरिया। 15 साल पहले योग को कैसे देखा जाता था और अब क्या बदलाव आए हैं।
- विज्ञापन -