अभिनेत्री और कॉन्ग्रेस नेता नगमा ने मंगलवार (6 अक्टूबर 2020) को फेक न्यूज को हवा देते हुए बीजेपी सरकार की आलोचना करने वाली एक महिला को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी बताया। मोदी सरकार को घेरने की जल्दबादी में नगमा ने इस महिला के वीडियो को ट्वीट किया। महिला मोदी सरकार पर कथित वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगा रही थी।
हिन्दी में लिखे गए अपने ट्वीट में कॉन्ग्रेस नेता नगमा ने कहा, “अटल जी की भतीजी कह रही है ये देश को बाँटने की भयंकर साज़िश आरएसएस और भाजपा का एजेंडा है और वे इस पर अमादा है। देश की एकता और अखंडता को गोदी मीडिया के साथ मिल कर बर्बाद कर रहे हैं। नौजवानों को रोज़गार देने में ये विफल रहे हैं। किसानों को बर्बाद कर दिया है और बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं।”
इसके अलावा तमाम इंटरनेट यूज़र्स और कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता-समर्थकों ने भी यह वीडियो साझा किया। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि अटल जी की भतीजी मोदी सरकार की आलोचना कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यही वीडियो क्लिप इस साल की शुरुआत में लोगों ने खूब साझा की थी, जब देश में सीएए और एनआरसी का विरोध अपने चरम पर था। उस वक्त भी वीडियो शेयर करने वालों का यही कहना था कि महिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की भतीजी है।
असल तथ्य यह है कि वीडियो में नज़र आने वाली महिला अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी नहीं है। उसमें साफ़ देखा जा सकता है कि वीडियो का स्रोत ‘HNP News’ है। महिला का असली नाम अतिया अल्वी है और वह एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करती है। वायरल वीडियो इस साल के जनवरी महीने में दिल्ली के जंतर-मंतर पर बनाया गया था, जब सीएए और एनआरसी का विरोध हो रहा था।
इन तथ्यों के आधार पर स्पष्ट है कि कॉन्ग्रेस नेता नगमा द्वारा इस महिला के बारे में किया गया दावा गलत है। बहुत जल्द यह बात सुर्ख़ियों में आ गई कि उनके द्वारा किया गया दावा झूठा है, इसके बावजूद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट नहीं किया।
fact check congress leader nagma spreads fake news vajpayee niece