Sunday, November 17, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'हिंदुओं से मत खरीदों सामान, पेट्रोल भी मत भरवाओ' : वायरल हुई 'जमात' की...

‘हिंदुओं से मत खरीदों सामान, पेट्रोल भी मत भरवाओ’ : वायरल हुई ‘जमात’ की वीडियो, बाड़मेर पुलिस ने सच्चाई बताई

बाड़मेर पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "उक्त वीडियो ग्राम भोजारिया पुलिस थाना बिजराड का 2019 का है। पुलिस थाना रामसर के गागरिया गांव में पेट्रोल पंप के सामने दिनांक 28.6.2019 को एक प्राइवेट बस से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु एवं तीन व्यक्ति घायल हो गई थे।"

सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख्स का वीडियो वायरल हुआ है। दावा है कि इस वीडियो में वो मुस्लिमों से कह रहा है कि हिंदुओं से कोई सामान या वस्तु न खरीदी न जाए और न ही इनकी उनकी गाड़ी में बैठा जाए। इस वीडियो को शेयर करके लोग कट्टरपंथियों पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।

लिखा जा रहा है कि ये बंगलुरू के मुस्लिम हैं जो हिंदुओं से सामान न खरीदने की कसमें खा चुके हैं और अब हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं। ये वीडियो एडिट नहीं है। लेकिन ये वीडियो कब की है और किस संदर्भ में है इसके बारे में बाड़मेर पुलिस ने बीते दिनों बताया था।

दरअसल, मार्च में एक अकॉउंट से शेयर करते हुए लिखा गया था, “आज राजस्थान के अंदर बाड़मेर में मौलाना ने फतवा जारी किया है कि जाट, गुर्जर,चौधरीयों से कोई समान कोई भी वस्तु ना खरीदें साथ ही इनकी किसी भी गाड़ी में ना बैठें… यह जमात के लोग पूरे भारत की मस्जिदों में घूम घूम कर मुसलमानों को इकट्ठा करके इस तरह का फतवा देते रहे हैं”

बाड़मेर पुलिस ने इस वीडियो पर लिखा था, “उक्त वीडियो ग्राम भोजारिया पुलिस थाना बिजराड का 2019 का है। पुलिस थाना रामसर के गागरिया गांव में पेट्रोल पंप के सामने दिनांक 28.6.2019 को एक प्राइवेट बस से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु एवं तीन व्यक्ति घायल हो गई थे।”

बाड़मेर पुलिस ने बताया कि उसी घटना के विरोध में मृतक के परिजनों द्वारा उनके घर पर जनाजे के दौरान विरोध प्रदर्शन के दौरान मांगे की गई थी गई थी। उसी दौरान मृतक के परिजन द्वारा इस तरह का भाषण भी दिया गया था। तत्समय नियमानुसार कार्रवाही की गई थी।

बाड़मेर पुलिस के 15 मार्च को किए गए ट्वीट से यह तो साफ है कि वीडियो बंगलुरू का नहीं है। लेकिन इसमें कही जा रही बातें जो हैं उस पर लोगों की आपत्ति है। इसमें एक शख्स अन्य मुसलमानों से कह रहा है- अगर मुसलमानों के अंदर एक राई के दाने के बराबर भी ईमान बाकी है तो वो हिंदुओं के पेट्रोल पंप से पेट्रोल न भराएँ, इनकी गाड़ी के अंदर कोई न चढ़ें, मेडिकल स्टोर से दवाई न ले। अगर आप ईमान दिखाओगे तो जन्नत मिलेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -