सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख्स का वीडियो वायरल हुआ है। दावा है कि इस वीडियो में वो मुस्लिमों से कह रहा है कि हिंदुओं से कोई सामान या वस्तु न खरीदी न जाए और न ही इनकी उनकी गाड़ी में बैठा जाए। इस वीडियो को शेयर करके लोग कट्टरपंथियों पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।
Banglore MusIms decide not to buy anything from Hindus. "We have 5 years power, don't buy petrol in Hindu pumps, don't take medicine in Hindu shops" They want to break Hndus. Think 20% Jihadists threatening 80 %. What if Hindus turn the tables Jaago Sanathana🚩 pic.twitter.com/NmduDVsS3M
— Ashtalakshmi 🇮🇳 (@Ashtalakshmi8) June 29, 2023
लिखा जा रहा है कि ये बंगलुरू के मुस्लिम हैं जो हिंदुओं से सामान न खरीदने की कसमें खा चुके हैं और अब हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं। ये वीडियो एडिट नहीं है। लेकिन ये वीडियो कब की है और किस संदर्भ में है इसके बारे में बाड़मेर पुलिस ने बीते दिनों बताया था।
दरअसल, मार्च में एक अकॉउंट से शेयर करते हुए लिखा गया था, “आज राजस्थान के अंदर बाड़मेर में मौलाना ने फतवा जारी किया है कि जाट, गुर्जर,चौधरीयों से कोई समान कोई भी वस्तु ना खरीदें साथ ही इनकी किसी भी गाड़ी में ना बैठें… यह जमात के लोग पूरे भारत की मस्जिदों में घूम घूम कर मुसलमानों को इकट्ठा करके इस तरह का फतवा देते रहे हैं”
आज राजस्थान के अंदर बाड़मेर में मौलाना ने फतवा जारी किया है कि जाट, गुर्जर,चौधरीयों से कोई समान कोई भी वस्तू ना खरीदें साथ ही इनकी किसी भी गाड़ी में ना बैठें…
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) March 14, 2023
यह जमात के लोग पूरे भारत की मस्जिदों में घूम घूम कर मुसलमानों को इकट्ठा करके इस तरह का फतवा देते रहे हैं pic.twitter.com/cq5xtk3cnf
बाड़मेर पुलिस ने इस वीडियो पर लिखा था, “उक्त वीडियो ग्राम भोजारिया पुलिस थाना बिजराड का 2019 का है। पुलिस थाना रामसर के गागरिया गांव में पेट्रोल पंप के सामने दिनांक 28.6.2019 को एक प्राइवेट बस से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु एवं तीन व्यक्ति घायल हो गई थे।”
1/1 उक्त वीडियो ग्राम भोजारिया पुलिस थाना बिजराड का 2019 का है। पुलिस थाना रामसर के गागरिया गांव में पेट्रोल पंप के सामने दिनांक 28.6.2019 को एक प्राइवेट बस से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु एवं तीन व्यक्ति घायल हो गए थे।
— Barmer Police (@Barmer_Police) March 15, 2023
बाड़मेर पुलिस ने बताया कि उसी घटना के विरोध में मृतक के परिजनों द्वारा उनके घर पर जनाजे के दौरान विरोध प्रदर्शन के दौरान मांगे की गई थी गई थी। उसी दौरान मृतक के परिजन द्वारा इस तरह का भाषण भी दिया गया था। तत्समय नियमानुसार कार्रवाही की गई थी।
1/2 इस घटना के विरोध में मृतक के परिजनों द्वारा उनके घर पर जनाजे के दौरान विरोध प्रदर्शन के दौरान मांगे की गई थी गई थी। उसी दौरान मृतक के परिजन द्वारा इस तरह का भाषण भी दिया गया था। तत्समय नियमानुसार कार्यवाही की गई थी।
— Barmer Police (@Barmer_Police) March 15, 2023
बाड़मेर पुलिस के 15 मार्च को किए गए ट्वीट से यह तो साफ है कि वीडियो बंगलुरू का नहीं है। लेकिन इसमें कही जा रही बातें जो हैं उस पर लोगों की आपत्ति है। इसमें एक शख्स अन्य मुसलमानों से कह रहा है- अगर मुसलमानों के अंदर एक राई के दाने के बराबर भी ईमान बाकी है तो वो हिंदुओं के पेट्रोल पंप से पेट्रोल न भराएँ, इनकी गाड़ी के अंदर कोई न चढ़ें, मेडिकल स्टोर से दवाई न ले। अगर आप ईमान दिखाओगे तो जन्नत मिलेगी।