Saturday, July 5, 2025
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'हिंदुओं से मत खरीदों सामान, पेट्रोल भी मत भरवाओ' : वायरल हुई 'जमात' की...

‘हिंदुओं से मत खरीदों सामान, पेट्रोल भी मत भरवाओ’ : वायरल हुई ‘जमात’ की वीडियो, बाड़मेर पुलिस ने सच्चाई बताई

बाड़मेर पुलिस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "उक्त वीडियो ग्राम भोजारिया पुलिस थाना बिजराड का 2019 का है। पुलिस थाना रामसर के गागरिया गांव में पेट्रोल पंप के सामने दिनांक 28.6.2019 को एक प्राइवेट बस से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु एवं तीन व्यक्ति घायल हो गई थे।"

सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख्स का वीडियो वायरल हुआ है। दावा है कि इस वीडियो में वो मुस्लिमों से कह रहा है कि हिंदुओं से कोई सामान या वस्तु न खरीदी न जाए और न ही इनकी उनकी गाड़ी में बैठा जाए। इस वीडियो को शेयर करके लोग कट्टरपंथियों पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।

लिखा जा रहा है कि ये बंगलुरू के मुस्लिम हैं जो हिंदुओं से सामान न खरीदने की कसमें खा चुके हैं और अब हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं। ये वीडियो एडिट नहीं है। लेकिन ये वीडियो कब की है और किस संदर्भ में है इसके बारे में बाड़मेर पुलिस ने बीते दिनों बताया था।

दरअसल, मार्च में एक अकॉउंट से शेयर करते हुए लिखा गया था, “आज राजस्थान के अंदर बाड़मेर में मौलाना ने फतवा जारी किया है कि जाट, गुर्जर,चौधरीयों से कोई समान कोई भी वस्तु ना खरीदें साथ ही इनकी किसी भी गाड़ी में ना बैठें… यह जमात के लोग पूरे भारत की मस्जिदों में घूम घूम कर मुसलमानों को इकट्ठा करके इस तरह का फतवा देते रहे हैं”

बाड़मेर पुलिस ने इस वीडियो पर लिखा था, “उक्त वीडियो ग्राम भोजारिया पुलिस थाना बिजराड का 2019 का है। पुलिस थाना रामसर के गागरिया गांव में पेट्रोल पंप के सामने दिनांक 28.6.2019 को एक प्राइवेट बस से एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु एवं तीन व्यक्ति घायल हो गई थे।”

बाड़मेर पुलिस ने बताया कि उसी घटना के विरोध में मृतक के परिजनों द्वारा उनके घर पर जनाजे के दौरान विरोध प्रदर्शन के दौरान मांगे की गई थी गई थी। उसी दौरान मृतक के परिजन द्वारा इस तरह का भाषण भी दिया गया था। तत्समय नियमानुसार कार्रवाही की गई थी।

बाड़मेर पुलिस के 15 मार्च को किए गए ट्वीट से यह तो साफ है कि वीडियो बंगलुरू का नहीं है। लेकिन इसमें कही जा रही बातें जो हैं उस पर लोगों की आपत्ति है। इसमें एक शख्स अन्य मुसलमानों से कह रहा है- अगर मुसलमानों के अंदर एक राई के दाने के बराबर भी ईमान बाकी है तो वो हिंदुओं के पेट्रोल पंप से पेट्रोल न भराएँ, इनकी गाड़ी के अंदर कोई न चढ़ें, मेडिकल स्टोर से दवाई न ले। अगर आप ईमान दिखाओगे तो जन्नत मिलेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकतंत्र जीवन जीने का है तरीका- रेड हाउस में बोले पीएम मोदी: त्रिनिदाद और टोबैगो में सोहारी पत्ते पर किया भोजन, पोर्ट ऑफ स्पेन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की यात्रा के तहत 4 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन पहुँचे। पीएम ने त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद को भी संबोधित किया।

‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ पर ट्रंप ने किया हस्ताक्षर, स्वतंत्रता दिवस पर व्हाइट हाउस में हुई पिकनिक: विधेयक में ऐसा क्या है कि अमेरिका में...

बिग ब्यूटीफुल बिल का पास होना ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। हालाँकि इसे लेकर अमेरिका में दो अलग अलग मतों पर बहस छिड़ी हुई है।
- विज्ञापन -