सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग तरह के दावे देखने को मिलते रहते हैं। ऐसा ही एक दावा सरकार द्वारा दिए जा रहे लोन के लिए किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार आधार कार्ड होल्डर्स को 4.78 लाख रुपए का लोन दे रही है। वायरल पोस्ट की जाँच करते हुए भारत सरकार की नोडल एजेंसी PIB ने इसे फर्जी करार दिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो और आधार कार्ड के लोगो के साथ बनी एक तस्वीर वायरल की जा रही है। इस फोटो में लिखा हुआ है, “सरकार दे रही है सभी आधार वालों को 4,78,000 रुपए का लोन।”
इस वायरल मैसेज की सच्चाई पता करने के लिए केंद्र सरकार की नोडल एजेंसी ‘प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)’ ने इसका फैक्ट चेक किया है। इस फैक्ट चेक में पीआईबी (PIB Fact Check) ने पाया कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है और इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं हैं।
It is being claimed that the central government is providing a loan of ₹4,78,000 to all Aadhar card owners#PibFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 19, 2022
▶️ This claim is #fake
▶️ Do not forward such messages
▶️ Never share your personal/financial details with anyone pic.twitter.com/fMdLewGxsF
इस बारे में पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा है, “दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी आधार कार्ड होल्डर्स को 4,78,000 रुपए का लोन उपलब्ध करा रही है। यह दावा फर्जी है। ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड ना करें। कभी भी अपना निजी या बैंकिंग डिटेल किसी के साथ शेयर न करें।” बता दें कि ऐसा ही एक मैसेज इसी साल जुलाई-अगस्त के मध्य में भी वायरल हो रहा था, तब भी PIB फैक्ट चेक ने ऐसा ही ट्वीट कर लोन वाले दावे को फर्जी करार दिया था।
It is being claimed that the central government is providing a loan of ₹4,78,000 to all Aadhar card owners#PibFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 16, 2022
▶️ This claim is #fake
▶️ Do not forward such messages
▶️ Never share your personal/financial details with anyone pic.twitter.com/U5gbE3hCLD
गौरतलब है, साइबर अपराध (फ्रॉड) करने वाले लोग सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों, खासतौर से व्हाट्सएप्प के जरिए इस तरह के ऑफर्स देते हैं। ऐसा इसीलिए किया जाता है, ताकि लोग लोन के झाँसे में आकर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी इत्यादि उनके साथ शेयर कर दें। ऐसा देखा गया है कि लोग ऐसे मैसेज देखने के बाद जानकारी शेयर कर देते हैं और फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।
यही नहीं, कई बार लोग लोन के ऐसे दावों के साथ भेजे गए लिंक्स पर क्लिक करके आपनी निजी और बैंकिंग डिटेल्स शेयर कर देते हैं। इसके बाद, फ्रॉड उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। यही कारण है कि PIB फैक्ट चेक ने ऐसे फर्जी दावों की जाँच करते हुए कहा है कि इस तरह के ऑफर्स के झाँसे में आकर बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें।