बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्विटर के जरिए अपने साथ हुई धोखाधड़ी की जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका के लॉस एंजिलस में उबर कैब ड्राइवर उनका सामान लेकर भाग गया और अब ड्राइवर से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर उबर को टैग करते हुए अपना सामान वापस करने की माँग की। इसके बाद सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि ‘उबर सपोर्ट’ ने उनसे कागज माँगा है।
क्या है वाकया
दरअसल स्वरा ने घटना की शिकायत करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “हैलो उबर सपोर्ट, LA में आपका एक ड्राइवर मेरा सारा ग्रोसरी का सामान अपनी कार में ले कर भाग गया। जबकि मैं पहले से डाले गए स्टॉप पर रुकी थी। ऐसा लगता है कि आपके एप्लीकेशन पर इसकी रिपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है। मेरा सामान खोया नहीं है, वो जानबूझकर लेकर गया। क्या मुझे अपना सामान वापस मिल सकता है?”
इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘उबर सपोर्ट’ वाली ट्विटर आईडी की तरफ से जवाब का एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ है। जिसमें लिखा है, “हमें वाकई में अफसोस है कि आपको इस तरह के कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा। हालाँकि हमें वह सामान मिल गया है और हम इसे आपको लोकेशन पर ड्रॉप कर देंगे, लेकिन सामान सौंपने से पहले मुझे आपका आईडी देखना पड़ेगा। तो…कागज तो दिखाने पड़ेंगे।”
सच क्या है?
बता दें कि यह जवाब उबर सर्विस की तरफ से नहीं बल्कि एक ट्विटर यूजर की तरफ से दिया गया था। जिसका नाम आशीष है और उसका ट्विटर यूजर आईडी @go4ashi है। उसने अपना नाम बदल कर Uber_Support कर लिया और स्वरा को टैग करके जवाब दिया। इसलिए ‘Uber_Support’ में भी आप देख सकते हैं कि यूजर आईडी ‘@go4ashi’ ही है। हालाँकि, अब उस यूजर ने अपना नाम फिर से आशीष कर लिया है।
Your experience is definitely not up to our standards. We’ve reached out via DM to connect. We want to help make this right for you.
— Uber Support (@Uber_Support) March 23, 2022
वास्तव में ‘Uber Support’ ने स्वरा को जवाब देते हुए कहा था, “आपका अनुभव निश्चित रूप से हमारे मानकों के अनुरूप नहीं है। हमने कनेक्ट करने के लिए डीएम के माध्यम से संपर्क किया है। हम इसे ठीक करने के लिए आपकी मदद करना चाहते हैं।” वहीं एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर लोग रिएक्ट करते हुए उनका मजाक भी बना रहे हैं।
नेटिजन्स ने सोशल मीडिया पर स्वरा को किया ट्रोल
😂@Uber_Support dont trust her she used to do such things like that to have grocery.https://t.co/b5HACfK897
— Bat-s-Man Academy (@imdpandya) March 24, 2022
🤣🤣🤣 suno.suno….. mai LA mein hoo…🤣🤣🤣
— 🇮🇳sanjay (@puffin_pipe) March 23, 2022
Grocery toh bahana hai..US main hu yeh dikhana hai…🤣🤣🤣
I’m sure, @Uber will help, and they must. But, you might have to show your kaagaz, Swara.
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) March 23, 2022
Unfortunate Uber driver while checking Swara’s belongings pic.twitter.com/LxwI4K05Qn
— Sattvikaa🌾 (@Natkhat_Bitiyaa) March 23, 2022