Thursday, November 14, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेकमास्क न पहनने पर 'नेताजी' को 'पत्रकार' ने थपड़ियाया, लोगों ने बताया 'गुंडा': जानिए...

मास्क न पहनने पर ‘नेताजी’ को ‘पत्रकार’ ने थपड़ियाया, लोगों ने बताया ‘गुंडा’: जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

तहसीन पूनावाला ने इस वीडियो को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि ये अस्वीकार्य है और पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार गुंडई करते हुए दिख रहा है। इस वीडियो के आधार पर पत्रकारों से दूर रहने की बात भी कही जा रही है। कॉन्ग्रेस समर्थक पत्रकार आदेश रावल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पत्रकारों से दो गज की दूरी, और मास्क है ज़रूरी।’ एक अन्य कॉन्ग्रेस समर्थक तहसीन पूनावाला ने भी इसे आगे बढ़ाते हुए लिखा कि ये पत्रकार नहीं, ‘गुंडा’ है जो अपने दर्शकों को वही परोस रहा जो वो चाहते हैं।

वीडियो में पत्रकार मुखिया जी से कहता है कि यहाँ पर प्रकाश थोड़ा कम है, इसीलिए फोटोशूट के लिए कहीं और जाना होगा। इसके बाद वो कहता है, “इधर आइए, हमलोग फोटो लेते हैं। यहाँ फोटोशूट होगा।” इसके बाद पत्रकार मुखिया जी को कोने में एक घर की दीवार के बगल में ले जाता है। इसके बाद वो एक-एक कर के चार चमेट मुखिया जी को लगा देता है। फिर उन्हें लोगों के सामने ले आता है और ज़िंदाबाद का नारा लगाते हुए कहता है कि मुखिया जी का फोटोशूट हो गया।

तहसीन पूनावाला ने इस वीडियो को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि ये अस्वीकार्य है और पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ब्रैकेट में ये भी लिख दिया कि अगर ये वास्तविक है, मजाकिया वीडियो नहीं है तो। इसी तरह कई अन्य लोगों ने भी इस वीडियो को शेयर किया और बताया कि कैसे पत्रकार ने मुखिया जी की धुनाई कर दी। अब हम आपको बताते हैं कि इस वीडियो की सच्चाई क्या है।

दरअसल, हर्ष राजपूत के चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में स्पष्ट लिखा है कि इसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और ये स्क्रिप्टेड है। हर्ष राजपूत अक्सर रिपोर्टर बन कर इस तरह के विडीयोज बनाते हैं। इस बार उन्होंने पंचायत चुनाव व मुखिया उम्मीदवारों वाला मुद्दा उठाया। इसी दौरान उन्होंने एक ‘मुखिया प्रत्याशी’ से बात की, जो इस शो का ही हिस्सा था। इस दौरान कोरोना व मास्क को लेकर उन्होंने बातें की। देखें वीडियो:

पंचायत चुनाव पर हर्ष राजपूत का मजाकिया वीडियो

कई लोगों ने तहसीन पूनावाला को याद भी दिलाया कि ये एक मजाकिया वीडियो है जिसे मनोरंजन के लिए शूट किया गया है, इसीलिए वो पुलिस से कार्रवाई की माँग न करें। हर्ष राजपूत ने इससे पहले भी रिपोर्टर बन कर अन्य कलाकारों के साथ ऐसे कई विडीयोज शूट किए हैं। वो यूट्यूबर हैं और उनके यूट्यूब चैनल पर 7 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स हैं। उनके फैंस उनके इसी अंदाज के लिए उन्हें पसंद करते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

‘छिछोरे’ कन्हैया कुमार की ढाल बनी कॉन्ग्रेस, कहा- उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया: चुनावी सभा में देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को लेकर की...

कन्हैया ने फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा, "हम धर्म बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और डेप्युटी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बना रही हैं।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -