Tuesday, November 19, 2024
Homeराजनीतिमोरबी घटना पर द लल्लनटॉप ने छठ पूजा को किया बदनाम, AAP नेताओं के...

मोरबी घटना पर द लल्लनटॉप ने छठ पूजा को किया बदनाम, AAP नेताओं के संदिग्ध ट्वीट भी वायरल: BJP ने उठाई जाँच की माँग

छठ पूजा का नाम लेकर आम आदमी पार्टी अपना प्रोपगेंडा फैला रही है। दिल्ली से गुजरात तक के नेता इस घटना का राजनीतिकरण करने में लगे हैं। इस बीच द लल्लनटॉप ने प्रोपगेंडा को ये कहकर हवा दी है कि हादसे के समय लोग छठ पूजा मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद अब उस पर राजनीति होना शुरू हो गई है। छठ पूजा का नाम लेकर आम आदमी पार्टी अपना प्रोपगेंडा फैला रही है। दिल्ली से गुजरात तक के नेता इस घटना का राजनीतिकरण करने में लगे हैं। इस बीच द लल्लनटॉप ने प्रोपगेंडा को ये कहकर हवा दी कि हादसे के समय लोग छठ पूजा मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे।

देख सकते हैं कि आप नेता नरेश बालियान ने द लल्लनटॉप का लिंक शेयर करते हुए झूठ फैलाया। इस पर उन्हें लोगों से लताड़ भी लगी। उन्हें गिद्ध भी कहा गया लेकिन ये ट्वीट उन्होंने अब भी डिलीट नहीं किया है। वहीं लल्लनटॉप अपनी हेडलाइन चुपचाप बदल चुका है।

गुजरात के मोरबी में हुई घटना पर द लल्लनटॉप ने जो पुरानी रिपोर्ट की उसके अर्काइव लिंक में देख सकते हैं कि कैसे इस घटना को छठ से जोड़कर दिखाया गया, जबकि सच ये है कि वहाँ लोग छठ पूजा के लिहाज से नहीं थे। फिलहाल न्यूज की हेडलाइन बदल चुकी है और पूरी खबर से छठ का नाम हटा दिया गया है। इस पूरी घटना में जिसमें 141 लोगों के मारे जाने की की खबर आ रही है उसे कई विपक्षी नेता भाजपा के विरुद्ध प्रयोग कर रहे हैं।

हैरानी की बात यह है कि इस घटना से एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के नेताओं के कुछ ट्वीट आ रहे थे। ये ट्वीट बहुत संदिग्ध हैं। इसमें कहा जा रहा था, “कल भाजपा गुजरात की कब्र खोदी जाएगी” , “कल गुजरात की सियासत में 2 बड़े धमाके होंगे” , “कल भाजपा के पैर के नीचे से जमीन खिसकने वाली है।”

इन ट्वीट का अर्थ क्या है, इसे कोई समझ नहीं पा रहा है। लेकिन ये दिख रहा है कि आप नेताओं के लगातार ट्वीट के बाद ऐसी खबर आई और इसके बाद फौरन आम आदमी पार्टी भाजपा पर हमलावर भी हो गई। वहीं चश्मदीदों ने बातचीत में बताया कि शायद इस घटना को होने से रोका जा सकता था। मगर कुछ युवक पुल पर चढ़े और उन्होंने इसे हिलाने का प्रयास शुरू कर दिया। ऐसी हरकत देख कई परिवार आधे पुल से वापस लौट आए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जाँच की माँग की है।

बता दें कि इस पूरी घटना में 400 के करीब लोग ब्रिज से नीचे गिरे। जिनमें लगभग 141 की मौत हो गई और करीब 200 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत-बचाव की टीम लगातार लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर घटना पर दुख जताया। वहीं मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा भी की जा चुकी है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -