दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गुरुवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय ने उनके ऊपर ये कार्रवाई उनकी जमानत याचिका पर होने वाली सुनवाई से ठीक एक दिन पहले की।
बता दें कि ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया से पहले लगातार 2 दिन जेल में पूछताछ की। 7 मार्च को उनसे 6 घंटे पूछताछ हुई और फिर 9 मार्च को उनसे 2 घंटे सवाल जवाब किए गए। सीबीआई की तरह ईडी भी इन जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई। जिसके बाद उन्हें जाँच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया गया।
तिहाड़ में पूछताछ के बाद ED ने मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार किया.
— AajTak (@aajtak) March 9, 2023
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मनीष को हर हाल में जेल में रखना मकसद’.#AAP #ED #CBI #ManishSisodia @mewatisanjoo | @chitraaum pic.twitter.com/C9Bpso3uxl
इस गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी मनीष सिसोदिया को किसी भी कीमत पर जेल में रखना चाहते हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।”
मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2023
गौरतलब है कि इससे पहले शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कॉन्ग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सिसोदिया की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी और जमानत की माँग की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजीआई की बेंच ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार करते हुए हाईकोर्ट जाने की सलाह दी थी।