जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने राज्य की अन्य विपक्षी पार्टी पीडीपी के साथ गठबंधन करने से साफ़ इंकार किया है। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव के पीएम मोदी के परिवार को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी नाराजगी जाहिर की है।
उमर अब्दुल्लाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज अपनी पार्टी की लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति स्पष्ट की। उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि उनकी पार्टी महबूबा मुफ़्ती की पार्टी पीडीपी के लिए जम्मू कश्मीर में एक भी सीट नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यह बात पहले पता होती तो वह INDI गठबंधन में शामिल ही नहीं होते।
उन्होंने कहा कि पीडीपी राज्य में नम्बर 3 की पार्टी है, ऐसे में उसके साथ कोई गठबंधन नहीं हो सकता। उन्होंने मीडिया से कहा, “मैंने आपको पहले ही बता दिया कि नम्बर 3 की पार्टी को अपने लिए सीट माँगने का कोई अधिकार नहीं है। आज पीडीपी के साथ कितने लोग हैं जो उन्हें तीसरे नम्बर पर लेकर आए हैं। अगर हमें INDI गठबंधन में शामिल होने से पता होता कि दूसरे सदस्य के लिए कमजोर होना पड़ेगा, तो हम कभी भी इसमें शामिल नहीं होते।”
गौरतलब है कि INDI गठबंधन में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस, दोनों ही शामिल हैं। उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि वह राज्य में सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी के कहने से कॉन्ग्रेस के लिए सीट छोड़ सकते हैं लेकिन पीडीपी के लिए सीट नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर और लदाख में कॉन्ग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस 3-3 सीट पर लड़ेगी।
उमर ने बताया है कि जम्मू क्षेत्र की दो सीट और लद्दाख सीट पर कॉन्ग्रेस जबकि कश्मीर क्षेत्र की तीन सीटों नेशनल कॉन्फ्रेंस लड़ेगी। गौरतलब है कि पीडीपी के अनंतनाग लोकसभा सीट पर दावेदारी जताने की चर्चा थी लेकिन अब INDI गठबंधन में उमर पीडीपी के लिए कोई जगह नहीं बनने देना चाहते। इससे पहले फारुक अब्दुल्लाह नेशनल कॉन्फ्रेंस के अकेले चुनाव लड़ने की भी बात कर चुके हैं। हालाँकि, बाद में उमर ने स्पष्टीकरण दिया था कि उनकी पार्टी INDI गठबंधन का हिस्सा है।
उमर अब्दुल्लाह ने पीडीपी पर गठबंधन धर्म ना निभाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब पूर्व कॉन्ग्रेसी नेता गुलाम बनी आजाद ने उनकी पार्टी पर हमले किए तो पीडीपी ने उनका साथ दिया। उन्होंने कहा कि पीडीपी लगातार नेशनल कॉन्फ्रेंस को निशाना बना रही है।
VIDEO | Here's what JKNC leader Omar Abdullah (@OmarAbdullah) said on RJD chief Lalu Yadav's 'family' remark against PM Modi.
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2024
"I was never in favour of such slogans (statements) and we have never benefited from them. Voters are not influenced by such things, they want to know… pic.twitter.com/ivOUjPUNjJ
उमर अब्दुल्लाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पीएम मोदी को लेकर दिए गए बयान पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें आम जनता पर असर नहीं करती और लालू का यह बयान सेल्फ गोल है। उन्होंने कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने राहुल गाँधी के अम्बानी-अडानी और राफेल जैसे मुद्दों को उठाने को गैरजरूरी बताया। उन्होंने कहा कि चौकीदार चोर है जैसे नारे लोग पसंद नहीं करते और इससे हमारा कोई फायदा नहीं होता।