IAF द्वारा पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठनों को ख़त्म करने की घटना के बाद से पाकिस्तान अपने को ‘जोकर’ साबित करने के पूरे सबूत दे चुका है। इसी श्रृंखला में पाकिस्तान की सेना ने आज बयान दिया है कि उनके मुल्क में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का वजूद ही नहीं है। यह चौंकाने वाला दावा पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने किया है। उन्होंने कहा कि इस संगठन को उनके मुल्क और संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित किया है।
Pakistan Army claims Jaish-e-Mohammed ‘does not exist’ in the country
— ANI Digital (@ani_digital) March 6, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/OrwqJoxKcr pic.twitter.com/yDcNvG9ABM
पाक सेना के प्रवक्ता गफूर का ये बयान उस वक्त आया है, जब पाक विदेश मंत्री महमूद शाह कुरैशी ने कुछ ही दिन पहले कहा था कि वह जैश के सरगना मसूद अजहर के संपर्क में हैं। इस बीच, बुधवार (मार्च 06, 2019) को ही पाक के वित्त सचिव ने कहा कि वित्तीय प्रतिबंधों से बचने के लिए प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। इसके अलावा एक साक्षात्कार में पाक विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा था कि मसूद अजहर बहुत बीमार है और हम उसके संपर्क में हैं, साथ ही यह भी कहा था कि जैश लीडरशिप से हुई बातचीत में उन्होंने पुलवामा हमले को अंजाम देने से इनकार किया है।
पाकिस्तान की सरकार और सेना के बयानों में विरोधाभास दिख रहा है। पाकिस्तान ने मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई और बेटे समेत 44 आतंकियों को हिरासत में लेने की बात की थी। पाक विदेश राज्य मंत्री शहरयार अफरीदी ने कहा था कि यह कार्रवाई किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं, बल्कि देश हित में की गई है।