गुजरात के भरूच में गुरुवार (12 मई 2022) को आयोजित ‘उत्कर्ष समारोह’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस दौरान लाभार्थियों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। इस मौके पर उन्होंने लाभार्थी की बेटी के डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने में मदद करने का वादा किया।
‘Utkarsh Samaroh’ marks 100% saturation of key state government initiatives in Bharuch, Gujarat. https://t.co/6gsYxkLuVG
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2022
उन्होंने कहा, “आज का ये उत्कर्ष समारोह इस बात का प्रमाण है कि जब सरकार ईमानदारी से, एक संकल्प लेकर लाभार्थी तक पहुँचती है, तो कितने सार्थक परिणाम मिलते हैं। मैं भरूच जिला प्रशासन को, गुजरात सरकार को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी 4 योजनाओं के शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लिए बधाई देता हूँ।”
कार्यक्रम में पीएम से बात करते हुए अयूब पटेल नाम के व्यक्ति ने उन्हें अपनी बेटी के डॉक्टर बनने के सपने के बारे में बताया। इस दौरान पीएम मोदी ने मदद की पेशकश की। उन्होंने कहा, “अपनी बेटियों के सपने को पूरा करने के लिए अगर आपको किसी मदद की जरूरत हो तो मुझे बताएँ।”
#WATCH | While talking to Ayub Patel, one of the beneficiaries of govt schemes in Gujarat during an event, PM Modi gets emotional after hearing about his daughter’s dream of becoming a doctor & said, “Let me know if you need any help to fulfill the dream of your daughters” pic.twitter.com/YuuVpcXPiy
— ANI (@ANI) May 12, 2022
पीएमओ ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम जिले में गुजरात सरकार की चार प्रमुख योजनाओं की 100 प्रतिशत उपलब्धि को चिह्नित करेगा, जो जरूरतमंदों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद करेगा। पीएम मोदी ने इस खास मौके पर शत-प्रतिशत लाभार्थियों की कवरेज यानि हर मत, हर पंथ हर वर्ग को एक समान रूप से सबका साथ, सबका विकास। गरीब कल्याण की हर योजना से कोई छूटे ना, कोई पीछे ना रहे।
शत-प्रतिशत लाभार्थियों की कवरेज यानि हर मत, हर पंथ हर वर्ग को एक समान रूप से सबका साथ, सबका विकास।
— PMO India (@PMOIndia) May 12, 2022
गरीब कल्याण की हर योजना से कोई छूटे ना, कोई पीछे ना रहे: PM @narendramodi
The daughter and the father! Just so moving!
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 12, 2022
And then the daughter interacts with Hon. @PMOIndia !
My prayers & good wishes that every daughter, every child, every mother, every father of this nation live with grace & understanding.
Thanks @PMOIndia for this interaction. https://t.co/XvFWYUMGPl
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पीएम मोदी और लाभार्थी अयूब पटेल के संवाद का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “बेटी और पिता! बस इतना चल रहा है! और फिर बेटी माननीय प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करती है। मेरी प्रार्थना और शुभकामनाएँ हैं कि इस देश की हर बेटी, हर बच्चा, हर माँ, हर पिता अपने सपनों को साकार करे और जीवन के सुखद पलों को जिए।” साथ ही उन्होंने ट्वीट में पीएमओ को धन्यवाद भी कहा है।