गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) और GT (गुजरात टाइटंस) के बीच फाइनल का मुकाबला होना था, लेकिन भारी बारिश के कारण मैच में देरी हो रही है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि अगर आज बारिश नहीं रूकती है तो फिर क्या होगा? दरअसल, अगर बारिश के कारण आज खेल संभव नहीं हो पाता है तो IPL फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है, यानी मैच एक दिन बाद होगा।
रविवार (28 अप्रैल, 2023) को शाम के 7 बजे टॉस होना था, लेकिन बारिश के कारण ये नहीं हो पाया। अगर मैच 9:35 बजे तक शुरू हो जाता है, फिर भी पूरे 20 ओवर का खेल होगा और वर्ष में कोई कमी नहीं की जाएगी। अगर बारिश तब भी नहीं रुकती है, तो भी और विकल्प हैं। अगर रात के 12:06 से भी मैच शुरू हो जाता है तो 5-5 ओवर का खेल होगा। अगर ये भी संभव नहीं हो पाता है तो फिर IPL का फाइनल कल खेला जाएगा।
आगे बढ़ने से पहले ये भी जान लीजिए कि अगर टॉस हो जाता है और आज एक गेंद भी फेंक दिया जाता है तो कल मैच फिर वहीं से शुरू होगा जहाँ आज खत्म हुआ था। ये व्यवस्था इसीलिए की गई है, ताकि मैच के बीच में बारिश शुरू हो जाए और आगे का मैच न हो सके तो फाइनल पूरा कराया जा सके। अगर टॉस हो जाता है और एक गेंद भी नहीं फेंका जाता, फिर कल दोबारा टॉस होगा। अंत में सुपर ओवर की भी व्यवस्था है।
Cricinfo saying there is a reserve day.. pic.twitter.com/y6u4OXyuYJ
— SMM (@Shhy10) May 28, 2023
अगर रिजर्व डे के दिन भी नियम के तहत 5 ओवर का भी मैच संभव नहीं हो पाता है तो फिर एक-एक ओवर का मैच कराया जाएगा, जिसे सुपर ओवर भी कहते हैं। लेकिन, अगर सोमवार को सुपर ओवर भी संभव नहीं हो पाएगा तो गुजरात टाइटंस के सिर जीत का सेहरा बँध जाएगा क्योंकि ग्रुप स्टेज की रैंकिंग टेबल में टीम नंबर वन पर थी और चेन्नई दूसरे स्थान पर। यानी, रिजर्व डे के दिन सुपर ओवर भी नहीं हो पाया तो ग्रुप स्टेज में जिस टीम की रैंकिंग ऊपर होगी वो ट्रॉफी ले जाएगी।