शायद ही कोई ऐसा होगा, जो दक्षिण भारत के कॉमेडियन ब्रह्मानंदम को न जानता हो। मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में अभिनय करने वाले ब्रह्मानंदम को गिनीज बुक ने वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित कर रखा है। वे अकेले ऐसे जीवित अभिनेता हैं जिनकी फिल्मों की संख्या 1000 पार कर चुकी है। लेकिन, क्या आपको पता है कि फिल्मों में मजाकिया किरदारों को निभाने वाले ब्रह्मानंदम हिन्दू देवी-देवताओं की पेंटिंग बनाने में दक्ष हैं। इसकी बानगी अल्लू अर्जुन के ट्वीट में देखने को मिली।
नव वर्ष के मौके पर शुक्रवार (जनवरी 1, 2021) को लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की। एक में भगवान वेंकटेश्वर का फ्रेम किया हुआ चित्र है, जबकि दूसरे में चित्र को कैलेंडर में लगाया गया है। उन्होंने लिखा, “हमारे प्यारे साथी से मुझे अब तक का सबसे बहुमूल्य उपहार मिला। ब्रह्मानंदम जी ने इसे 45 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है। धन्यवाद!”
उन्होंने ये भी जानकारी दी कि इस पूरी पेंटिंग को बनाने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल किया गया। इसे हाथों से बनाया गया, बिना किसी मशीन के इस्तेमाल के। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने खँगाल कर ब्रह्मानंदम द्वारा बनाई गई कुछ और पेंटिंग भी निकाली। एक चित्र में श्रीराम और हनुमान गले मिल रहे हैं। एक चित्र में ब्रह्मानंदम केवल धोती पहने हुए पेंटिंग बना रहे हैं।
THE MOST PRICELESS GIFT I RECEIVED FROM OUR BELOVED
— Allu Arjun (@alluarjun) January 1, 2021
BRAHMANANDAM GARU.
45 DAYS OF WORK .
HAND DRAWN PENCIL SKETCH . THANK YOU 🙏🏽 pic.twitter.com/DNvGd3iv3B
गणेश चतुर्थी के पहले भी उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा अपने हाथों से बनाई थी। बता दें कि सीनियर होने के बावजूद ब्रह्मानंदम और अल्लू अर्जुन एक-दूसरे के अच्छे मित्र हैं। लोग इन दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी को भी पसंद करते हैं। कई लोगों ने दोनों की इसीलिए भी तारीफ की, क्योंकि हिन्दू धर्म में श्रद्धा के मामले में ये इमोशंस छिपाते नहीं।
Brahmanandam Gaaru, one of the finest comedians in Telugu cinema, equally great artist. These 2 pencil sketches are so lovely. Especially the emotions in the Hanuman one so well depicted. pic.twitter.com/uWl0SsMrqe
— History Under Your Feet (@HistorifyNow) January 1, 2021
हाल ही में दक्षिण भारत (तमिल) के लोकप्रिय अभिनेता और रजनीकांत के जमाई धनुष ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को हॉलीवुड फिल्म ‘द ग्रे मैन (The Gray Man)’ का हिस्सा बनने की बात बताई। इस फिल्म में काम करने के लिए अपने उत्साह का जिक्र करते हुए उन्होंने स्नेह और समर्थन के लिए प्रशंसकों का आभार जताया। अभिनेता ने अपने ट्वीट का अंत भगवान शिव को संबोधित करते हुए लिखा, ‘ॐ नमः शिवाय’, जिसे लिबरल-सेक्युलर मीडिया ने छिपा लिया था।