Sunday, November 17, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिकाला वस्त्र, नंगे पैर, जमीन पर सोना... RRR फेम राम चरण तेजा 41 दिनों...

काला वस्त्र, नंगे पैर, जमीन पर सोना… RRR फेम राम चरण तेजा 41 दिनों की कठोर साधना पर, पूरी कर रहे ‘अयप्पा दीक्षा’

इससे पहले 41 दिन की कठोर साधना के बाद अजय देवगन ने भगवान अय्यपा के दर्शन किए थे।

इन दिनों हर तरफ डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR की चर्चा हो रही है। साथ ही साउथ के सुपरस्‍टार्स राम चरण तेजा (Ram Charan) और जूनिर एनटीआर के काम की भी खूब तारीफ हो रही है। फिल्म का बॉक्‍स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है। फिल्म ने दुनियाभर में 12 दिनों में 939.41 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ‘बाहुबली 2’ (Bahubali 2) के बाद राजामौली की यह दूसरी फिल्‍म होगी जो, 1000 करोड़ रुपए की कमाई के आँकड़े को पार करेगी।

एंटरटेनमेंट वेबसाइट पिं​कविला के मुताबिक, RRR फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता राम चरण तेजा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर काले कपड़ों में स्पॉट किया गया। खास बात यह थी कि इस दौरान राम चरण नंगे पैर (Ram Charan Spotted Barefoot) थे। पिछले कुछ दिनों से राम चरण के इस अवतार की फोटो और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

राम चरण के काला रंग का कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और नारंगी रंग का गमछा लेने के पीछे खास वजह है। बताया जा रहा है कि वह भगवान अयप्पा स्वामी का 41 दिनों का महाव्रत कर रहे हैं। यह दक्ष‍िण भारत की एक परंपरा है, जिसे अयप्‍पा दीक्षा (Ram Charan Ayyappa Deeksha) कहते हैं। यह 41 दिनों तक चलती है। इसमें 41 दिनों तक न चप्‍पल पहनते हैं और ना ही नॉनवेज खाते हैं। जमीन पर सोते हैं और ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं। राम चरण हर साल यह महाव्रत करते हैं।

बता दें कि तीन महीने पहले बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी इसी अवतार में नजर आए थे। सोशल मीडिया पर काले कपड़े पहने, माथे पर तिलक लगाए और गले में माला पहने अजय देवगन की फोटो खूब वायरल हुई थीं। अजय देवगन ने कठिन नियमों का पालन करने के बाद भगवान अय्यपा के दर्शन किए थे। बताया गया था कि उन्होंने इससे पहले 41 दिन की कठोर साधना की थी। जैसे, काले कपड़े पहनना, ब्रह्मचर्य का पालन, नंगे पाँव रहना, जमीन पर सोना, रोज शाम को पूजा और हमेशा गले में तुलसी की माला पहने रखना आदि।

परिवार के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि इस दौरान वह फर्श पर चटाई बिछा कर सोते थे। दिन में दो बार अयप्पा भगवान की पूजा करते थे। बिना लहसुन/प्याज के केवल सात्विक भोजन करते थे। जहाँ भी जाते थे नंगे पैर चलते थे। इस दौरान उन्होंने न तो किसी परफ्यूम का इस्तेमाल किया और न ही शराब का सेवन। इन नियमों का पालन करने के बाद अजय ने सबरीमाला मंदिर में भगवान के दर्शन किए। उनके साथ उनके चचेरे भाई-विक्रांत और धर्मेंद्र भी थे। इन दोनों ने भी अजय देवगन की तरह ही साधना की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

घर की बजी घंटी, दरवाजा खुलते ही अस्सलाम वालेकुम के साथ घुस गई टोपी-बुर्के वाली पलटन, कोने-कोने में जमा लिया कब्जा: झारखंड चुनावों का...

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते कुछ वर्षों में चुनावी रणनीति के तहत घुसपैठियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -