फिल्म अभिनेता अध्ययन सुमन ने अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ रिश्ते पर बात की है। दोनों ने जनवरी 2009 में आई फिल्म ‘राज़: द मिस्ट्री कन्टीन्यूज’ में साथ काम किया था। 2008-9 के दौरान इन दोनों के रिलेशनशिप की बातें मीडिया की चर्चा में थीं। अब अध्ययन सुमन ने कहा है कि कंगना रनौत के साथ रिलेशनशिप ने उनकी मानसिक और शारीरिक, दोनों स्थितियों को बिगाड़ दिया। उन्होंने कहा कि ये एक विषाक्त (Toxic) रिश्ता था।
वरिष्ठ कॉमेडियन शेखर सुमन के बेटे अध्ययन ने कहा कि इस रिश्ते से बाहर निकलने के बाद उन्हें आगे बढ़ने में काफी समस्या हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके पिता के कुछ शब्दों ने उनमें आत्मविश्वास का संचार किया। अध्ययन ने कहा, “असल में लड़ाई उस व्यक्ति के साथ नहीं होती है, ये अपने-आप के साथ होती है। आप बार-बार खुद को कह रहे होते हैं कि ‘मैंने रोक लिया होता या नहीं किया होता’ या ‘मैंने क्यों नहीं बात सुनी’ जैसे ख्याल दिमाग में आते हैं।”
उन्होंने कहा कि वो उस समय बड़ी इमोशनल उथल-पुथल से गुजर रहे थे। शेखर सुमन ने तब उनसे कहा था कि जब दो लोग एक-दूसरे के लिए नहीं बने होते हैं तो उन्हें अलग-अलग आगे बढ़ जाना चाहिए। हाल ही में अध्ययन सुमन तब खबरों में आए थे, जब उन्होंने कंगना रनौत पर ड्रग्स लेने के आरोप लगाए थे। असल में ये उनका 2016 का इंटरव्यू था, जो अब वायरल हुआ। उन्होंने कहा था कि वो अपनी ज़िंदगी के अंधकारमय समय को याद नहीं करना चाहते, वो आगे बढ़ चुके हैं।
“I decided to absolutely go out there and be emotionally naked…”https://t.co/Yj3OWjKOeR
— HT Entertainment (@htshowbiz) August 27, 2021
उन्होंने कहा 12-13 वर्ष पहले वो युवा थे और चीजों का उन पर ज्यादा असर पड़ता था। उन्होंने कहा कि एक समय के बाद उन्हें इससे आगे बढ़ना ही था और ऐसा ही हुआ। बता दें कि सितंबर 2020 में महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि 2016 में सुमन के जी न्यूज के शो DNA में दिए इंटरव्यू के आधार पर महा विकास अघाडी सरकार कंगना की ड्रग्स मामले की जाँच करेगी।
बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया था। अपनी स्टोरी में कंगना ने आशंका जताई थी कि शायद ट्विटर के बाद अब उनके इंस्टाग्राम पर भी खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने बताया था कि कोई चीन से उनके अकॉउंट को हैक करने की कोशिशों में लगा है। उन्होंने इसे एक बहुत बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश करार दिया था।