फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत की नई फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया, जिसके बाद फिल्म का एक गाना भी आया। इसी आसपास में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ नामक फिल्म का ट्रेलर भी आया। आलिया के लिए सार्वजनिक शुभकामनाओं की झड़ी लग गई। जबकि कंगना रनौत को बॉलीवुड से शायद ही किसी ने बधाई दी हो। अब कंगना ने ‘मूवी माफिया’ के डर और अक्षय कुमार से मिली शुभकामना को लेकर बात की है।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के खिलाफ खुल कर खड़ी होने वाली कंगना रनौत ने कहा कि बॉलीवुड एक ऐसी शत्रुतापूर्ण माहौल वाली इंडस्ट्री है, जहाँ उनकी तारीफ में अगर कोई एक शब्द भी कह दे, तो वो मुसीबत में पड़ जाएगा। उन्होंने बताया कि कई बड़ी फ़िल्मी हस्तियों ने प्राइवेट में मैसेज भेज कर ‘थलाईवी’ को लेकर उनकी प्रशंसा की, लेकिन यही लोग सार्वजनिक रूप से ऐसा नहीं कर सकते हैं।
कंगना रनौत ने लिखा, “मुझे इन बड़ी हस्तियों से कई सीक्रेट कॉल्स और मैसेज मिले। लेकिन, ये लोग आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण की खुलेआम तारीफ कर सकते हैं पर मेरी नहीं। ऐसा करने से ये मुसीबत में आ जाएँगे। ये मूवी माफिया का ही आतंक है।” उन्होंने कहा कि कला की इस इंडस्ट्री में प्राथमिकता कला को ही दी जानी चाहिए, सत्ता और राजनीति के खेल को नहीं। उन्होंने कहा कि उनके राजनीतिक विचार और अध्यात्म के प्रति उनका झुकाव के कारण उन्हें निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
Wish an industry of art can be objective when it comes to art, and not indulge in power play and politics when it comes to cinema, my political views and spirituality should not make me a target of bullying, harassment and isolation but if they do, then obviously I will win …❤️
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 7, 2021
उन्होंने कहा कि अगर इन कारणों से उन्हें निशाना बनाया जाता है, प्रताड़ित किया जाता है और अलग-थलग कर दिया जाता है तो स्पष्ट है कि वो जीत कर दिखाएँगी। कंगना आजकल ‘थलाईवी’ के अलावा भी कई कारणों से चर्चा में हैं। हाल ही में कंगना रनौत के माता-पिता ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ली है। संजय राउत पर लगे प्रताड़ना के आरोपों को लेकर भी उन्होंने शिवसेना पर निशाना साधा।
उनकी फिल्म ‘थलाईवी’ का ट्रेलर न सिर्फ तमिलनाडु, बल्कि पूरे भारत में धूम मचा रहा है। फिल्म के हिंदी ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक लगभग 2 करोड़ लोग देख चुके हैं और 7 लाख से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं तमिल भाषा में इसे 1.3 करोड़ लोगों ने देखा है और 2.5 लाख ने लाइक किया है। तेलुगु भाषा में इस फिल्म के ट्रेलर को 50 लाख लोगों ने देखा है और लगभग 1 लाख ने लाइक किया है। ट्रेलर को रिलीज हुए मात्र 15 दिन ही हुए हैं।