अमूमन आप आयकर विभाग के साथ किसी हस्ती का कनेक्शन खबरों में तभी पाते हैं जब कोई घोटाला हो या कोई हेर-फेर हो। लेकिन बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार वो शख्सियत हैं जो आयकर विभाग से तारीफ मिलने के कारण चर्चा में आए है।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अक्षय कुमार को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। विभाग ने बताया है कि वो बॉलीवुड में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले कलाकार हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए सर्टिफिकेट में देख सकते हैं कि ये सम्मान 2020-2021 सत्र का है जिसे 24 जुलाई 2022 को उन्हें दिया गया।
• Income Tax Department Of India Gave "Samman Patrak ( Taxpayer's Award)" To #AkshayKumar For Being Highest Tax Paying Actor Since Last 5 Years … This Is The Respect He Earned Over 30 Years of His Career .. pic.twitter.com/CehCNITpOu
— M-E-R-A-J 👑 () (@Khiladi_Meraj) July 24, 2022
सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले इस अवार्ड को साझा कर रहे हैं और जो लोग उन्हें ‘कनाडा कुमार’ जैसे शब्द कहते हैं उन्हें बता रहे हैं कि बॉलीवुड के असली सुपरस्टार अक्षय कुमार हैं। यही सम्मान उन्होंने बॉलीवुड में 30 साल देकर कमाया है।
On occasion of Income Tax Day, Pr.CCIT, Mumbai felicitated Income Tax payers Akshay Kumar Bhatia (Accepted by a representative) and Naresh Mulchand Jain for their commitment towards payment of Income Tax and contribution to the National exchequer.@IncomeTaxIndia #IncomeTaxDay pic.twitter.com/gkKemJKvsY
— IncomeTaxMumbai (@mumbai_tax) July 24, 2022
इनकम टैक्स मुंबई के ट्विटर पर भी देख सकते हैं कि उन्होंने इनकम टैक्स दिवस के मौके पर सर्वाधिक टैक्स जमा कराने के लिए अक्षय कुमार भाटिया को सम्मान दिया जो कि उनके प्रतिनिधि द्वारा स्वीकारा गया।
गौरतलब है कि फिलहाल ये नहीं पता चल सका है कि कितना टैक्स भरने पर अक्षय को इस पत्र से सम्मानित किया गया। लेकिन ये सम्मान उन्हें मिला इसकी पुष्टि हो गई है। अक्षय कुमार को इनकम टैक्स की ओर से ऐसा खिताब दिए जाने के बाद लोग ये चर्चा भी कर रहे हैं कि अक्षय अकेले बॉलीवुड एक्टर हैं जो इतनी हिट फिल्में साल में देते हैं और बिन कोई हेर-फेर घोटाला किया टैक्स भी भरते हैं।
बीते दिनों उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज रिलीज हुई और अब कुछ दिन बाद उनकी रक्षा बंधन फिल्म आने वाली है। वर्तमान में भी वह अपनी अगली फिल्म यानी कि जसवंत सिंह गिल की बायोपिक की शूटिंग में ही जुटे हैं। इंग्लैंड से लौटकर वह रक्षा बंधन को प्रमोट करेंगे। इसके अलावा उनकी सेल्फी, राम सेतु, ओह माई गॉड 2 और बड़े मियाँ छोटे मियाँ जैसी फिल्में भी आने वाली हैं।