अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) दक्षिण भारत के साथ उत्तर भारत में भी खूब पसंद की जा रही है। वहीं, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ’83’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। तीसरे वीकेंड में 100 करोड़ का पड़ाव पार करने के बाद ’83’ ने दम तोड़ दिया है।
दूसरी ओर बात करें अल्लू अर्जुन की फिल्म की तो रिलीज के कई हफ्तों बाद भी ‘पुष्पा’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। चौथे हफ्ते के बाद भी फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। पुष्पा ने अब तक लगभग 325 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जिसमें हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन 100 करोड़ को पार कर गया है। नॉर्थ बेल्ट में 100 करोड़ का आँकड़ा छूने वाली ‘पुष्पा’ 5वीं साउथ फिल्म है।
PHENOMENAL!!🙏#PushpaTheRise crossed 100Cr Gross alone in NORTH INDIA . 5th south film to hit 100cr mark in north belt. 🙌
— Trends Allu Arjun ™ (@TrendsAlluArjun) January 11, 2022
Without solid promotions BOX OFFICE Arachakam with debut pan india film 💥
H A I L K I N G @alluarjun 👑#PushpaBoxOffice #Pushpa pic.twitter.com/OIXRBBEv5F
‘पुष्पा: द राइज’ दो दिन बाद यानी 14 जनवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी में भी रिलीज होने वाली है। हालाँकि, इससे पहले फिल्म को चार भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज कर दिया गया है।
The 🔥 is going to burn brighter!
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 10, 2022
Watch #PushpaOnPrime in Hindi, Jan 14@alluarjun #FahadhFaasil @iamRashmika @Dhananjayaka #Suneel #AjayGhosh #RaoRamesh @OG_Jagadeesh @ShatruActor @anusuyakhasba #Sritej #MimeGopi @actorbrahmaji @aryasukku @MythriOfficial #MuttamsettyMedia pic.twitter.com/BsKosSy7RA
ध्यान दें कि ‘पुष्पा’ की तरह ’83’ फिल्म को भी हिंदी के अलावा सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं और 3डी फॉर्मेट में रिलीज किया गया था। रणवीर और दीपिका की फिल्म 1983 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर आधारित है, लेकिन कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म दर्शकों को खासा प्रभावित नहीं कर पाई। फिल्म ने 19 दिनों में केवल 101.32 करोड़ की कमाई की है। यही कारण है कि मात्र 2 दिनों में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन करके धमाल मचाने वाली अल्लू की फिल्म ‘पुष्पा’ के हिंदी वर्जन का फैंस ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें कि ’83’ के फ्लॉप होने के बाद रणवीर सिंह ने निर्णय लिया है कि अब वह बायोपिक मूवीज नहीं करेंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने मोटी रकम भी ली थी और प्रॉफिट में से भी उन्हें हिस्सा मिलना था। उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी फिल्म के निर्माताओं में से एक थीं, जिन्होंने इसमें एक किरदार भी निभाया था। लेकिन, फिल्म से जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, वह बॉक्स ऑफिस उतना कमाल नहीं दिखा पाई।