बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन सोमवार (11 अक्टूबर, 2021) को अपना 80वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। इसी बीच जानकारी आई है कि उन्होंने विरोध के बाद पान मसाला का विज्ञापन बंद कर दिया है। कुछ ही दिनों पहले उनका एक विज्ञापन सामने आया था, जिसमें उनके साथ अभिनेता रणवीर सिंह भी दिखे थे। टीवी पर इसके जारी होने के कुछ ही दिनों बाद अब बॉलीवुड मेगास्टार ने इससे अपना करार ख़त्म कर दिया है।
अमिताभ बच्चन के कई प्रशंसकों और कई तम्बाकू व धूम्रपान विरोधी NGO ने भी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता से आग्रह किया था कि वो पान मसाला का विज्ञापन न करें। सोशल मीडिया पर इसके लिए उनका कड़ा विरोध भी हुआ था। अमिताभ बच्चन के टीम के बयान के अनुसार, कुछ दिनों पहले एक विज्ञापन प्रसारित हुआ था। टीम ने आगे कहा कि अमिताभ बच्चन ने अब उस ब्रांड से संपर्क कर के करार ख़त्म करने का आग्रह किया।
पिछले सप्ताह ही उन्होंने ऐसा कर दिया था। टीम ने बताया है कि जब अमिताभ बच्चन इस पान मसाला एड से जुड़े थे, तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। अमिताभ बच्चन न सिर्फ पान मसाला ब्रांड से अपने करार को ख़त्म कर के विज्ञापन से पीछे हट गए, बल्कि उन्होंने अपनी फीस भी वापस कर दी है। आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।
बता दें कि सरोगेट विज्ञापन उसे कहते हैं, जिसमें सिगरेट या अल्कोहल जैसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन किसी अन्य वस्तु की आड़ में किया जाता है। कुछ दिनों पहले एक फैन को जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था कि इस विज्ञापन के लिए वो क्षमाप्रार्थी हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि इसी भी व्यवसाय से कई लोगों का भला हो रहा हो, तो हमें उसके बारे में गलत नहीं सोचना चाहिए और हमें अपने व्यवसाय के बारे में भी सोचना पड़ता है।
#AmitabhBachchan has released an official statement after terminating his relationship with a pan masala brand https://t.co/ockskL2u0S
— Indian Express Entertainment 😷 (@ieEntertainment) October 11, 2021
तम्बाकू के खिलाफ अभियान चलाने वाले एक राष्ट्रीय NGO ने अमिताभ बच्चन से अपील की थी कि वो पान मसाला का विज्ञापन छोड़ें। NGO ने कहा था कि इससे युवाओं में गलत सन्देश जा रहा है। ‘National Organisation for Eradication of Tobacco’ के अध्यक्ष शेखर सलकर ने पत्र लिख कर कहा था कि चूँकि बच्चन सरकार के प्लस पोलियो अभियान के ब्रांड एम्बेसडर हैं, उन्हें जल्द से जल्द पान मसाला का विज्ञापन छोड़ना चाहिए।