मलयालम अभिनेता टोविनो थॉमस का मानना है कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में जबरदस्ती फँसाया गया था। बता दें कि दिसंबर 2021 में ‘नेटफ्लिक्स’ पर आई मलयालम फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ को खासी प्रशंसा मिली थी और इसे हिंदी में भी डब किया गया था। ‘देसी सुपरस्टार’ वाली केरल की इस फिल्म में टोविनो थॉमस ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें उन्होंने जैसन नाम के एक युवक का किरदार निभाया था, जो ईसाई होता है।
अब टोविनो थॉमस ने कहा है, “मुझे लगता है कि शाहरुख़ खान की छवि पर धब्बा लगाने के लिए आर्यन खान को ड्रग्स मामले में फँसाया गया। ये राजनीतिक रूप से प्रेरित मामला था।” उन्होंने एक न्यूज़ पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी तरफ से कुछ दावा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से ऐसा लगता है। 33 वर्षीय टोविनो थॉमस ने कोयम्बटूर स्थित ‘तमिलनाडु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ से ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन’ में स्नातक की डिग्री ले रखी है।
टोविनो थॉमस को ‘कोच्चि टाइम्स’ ने ‘सबसे चाहते पुरुषों (Most Desirable Men)’ की सूची में पहले स्थान पर रखा था। 2013 में आई ‘ABCD: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देशी’ और 2014 की फिल्म ‘7th Day’ से उन्होंने सुर्खियाँ बटोरी थीं। उनकी आने वाली फ़िल्में ‘नारदन’ और ‘थल्लुमाला’ है। 2017 में आई ‘मायानधि’ और 2018 में आई ‘Ente Ummante Peru’ से उन्हें समीक्षकों का प्यार मिला था। उनकी ‘सुपरहीरो’ वाली फिल्म OTT पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।
#TovinoThomas says 'it looked' as there was political intention to tarnish #SRK and #AryanKhan's reputation with #DrugsCase @ttovino https://t.co/MbwNIPbUQy
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) March 5, 2022
बता दें कि बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग्स मामले में मीडिया ने एक बार फिर झूठ फैलाया था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं, केस की जाँच करने वाले एनसीबी अधिकारी ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया। NCB के DDG (ऑपरेशंस) संजय सिंह ने कहा, “यह कहना जल्दबाजी होगी कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जाँच अभी जारी है। कई बयान दर्ज किए गए हैं और अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा जा सका है।”