Friday, May 3, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'आर्यन खान को ड्रग्स मामले में फँसाया गया, SRK की छवि को धब्बा लगाना...

‘आर्यन खान को ड्रग्स मामले में फँसाया गया, SRK की छवि को धब्बा लगाना मकसद’: ‘ईसाई सुपरहीरो’ बने अभिनेता का दावा, मीडिया भी बता चुकी है ‘निर्दोष’

टोविनो थॉमस को 'कोच्चि टाइम्स' ने 'सबसे चाहते पुरुषों (Most Desirable Men)' की सूची में पहले स्थान पर रखा था। 2013 में आई 'ABCD: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देशी' और 2014 की फिल्म '7th Day' से उन्होंने सुर्खियाँ बटोरी थीं।

मलयालम अभिनेता टोविनो थॉमस का मानना है कि शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में जबरदस्ती फँसाया गया था। बता दें कि दिसंबर 2021 में ‘नेटफ्लिक्स’ पर आई मलयालम फिल्म ‘मिन्नल मुरली’ को खासी प्रशंसा मिली थी और इसे हिंदी में भी डब किया गया था। ‘देसी सुपरस्टार’ वाली केरल की इस फिल्म में टोविनो थॉमस ने ही मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें उन्होंने जैसन नाम के एक युवक का किरदार निभाया था, जो ईसाई होता है।

अब टोविनो थॉमस ने कहा है, “मुझे लगता है कि शाहरुख़ खान की छवि पर धब्बा लगाने के लिए आर्यन खान को ड्रग्स मामले में फँसाया गया। ये राजनीतिक रूप से प्रेरित मामला था।” उन्होंने एक न्यूज़ पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि वो अपनी तरफ से कुछ दावा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें निश्चित रूप से ऐसा लगता है। 33 वर्षीय टोविनो थॉमस ने कोयम्बटूर स्थित ‘तमिलनाडु कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग’ से ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन’ में स्नातक की डिग्री ले रखी है।

टोविनो थॉमस को ‘कोच्चि टाइम्स’ ने ‘सबसे चाहते पुरुषों (Most Desirable Men)’ की सूची में पहले स्थान पर रखा था। 2013 में आई ‘ABCD: अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देशी’ और 2014 की फिल्म ‘7th Day’ से उन्होंने सुर्खियाँ बटोरी थीं। उनकी आने वाली फ़िल्में ‘नारदन’ और ‘थल्लुमाला’ है। 2017 में आई ‘मायानधि’ और 2018 में आई ‘Ente Ummante Peru’ से उन्हें समीक्षकों का प्यार मिला था। उनकी ‘सुपरहीरो’ वाली फिल्म OTT पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है।

बता दें कि बॉलीवुड ऐक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान  से जुड़े कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग्स मामले में मीडिया ने एक बार फिर झूठ फैलाया था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। वहीं, केस की जाँच करने वाले एनसीबी अधिकारी ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया। NCB के DDG (ऑपरेशंस) संजय सिंह ने कहा, “यह कहना जल्दबाजी होगी कि आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। जाँच अभी जारी है। कई बयान दर्ज किए गए हैं और अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा जा सका है।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हेमंत सोरेन की याचिका हाई कोर्ट में खारिज, ED की गिरफ्तारी को बताया था गलत: चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए 1...

झारखंड हाईकोर्ट में हेमंत सोरेन को बड़ा झटका लगा है। ईडी की गिरफ्तारी को अवैध बताने वाली याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है।

शहजादा अमेठी से इतना डरा हुआ है कि रायबरेली भाग गया, उनकी नेता राजस्थान भागी, अरे डरो मत-भागो मत: पीएम मोदी का गाँधी परिवार...

पीएम मोदी ने कहा कि शहजादा राहुल गाँधी अमेठी में हार के डर से रायबरेली चुनाव लड़ने गए, सोनिया गाँधी राजस्थान से राज्यसभा गईं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -