Monday, December 23, 2024
Homeसोशल ट्रेंड'इतने चाटे मारूँगा सालों': जिस काॅमेडियन ने सलमान खान को सुनाया उसके फाॅलोअर्स 2...

‘इतने चाटे मारूँगा सालों’: जिस काॅमेडियन ने सलमान खान को सुनाया उसके फाॅलोअर्स 2 से हुए 24 लाख, घर से निकालने पर बिग बाॅस की रेटिंग घटी

पुनीत ने बिग बॉस को ही चैलेंज देते हुए कहा था कि उन्हें हाउस से निकालने की धमकी न दी जाए। उनकी वजह से शो में टीआरपी मिल रही है और अगर कोई उन्हें निकाल भी देता है तो इससे उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वो पहले से सुपरस्टार हैं और हमेशा रहेंगे।

बिग बॉस ओटीटी 2 से निकलने के बाद पुनीत सुपरस्टार के इंस्टा फॉलोवर्स 2-3 लाख से बढ़ कर 24 लाख से ज्यादा हो गए हो गए हैं। सोशल मीडिया पर हर जगह उनकी वीडियोज वायरल हैं। हर कोई उनके कॉमेडी अंदाज की तारीफ कर रहा है। उनके इंटरव्यू लिए जा रहे। वहीं उनके कंटेंट को क्रिंज बोलने वाले एम सी स्टैन की फॉलोइंग इंस्टा पर खासी घटकर 11.1 मिलियन से 10.9 मिलियन हो गई है।

पुनीत को फैंस इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने बिग-बॉस में कोई दिखावा नहीं किया। लोग उन्हें जैसा जानते थे वो वैसे ही रहे। प्रकाश कुमार उर्फ ‘लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार’ ने 24 घंटों में अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया। कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी पहली बार सिर्फ पुनीत के कारण देखा। हालाँकि जब खबर आई कि पुनीत सुपरस्टार को 24 घंटे में वहाँ से निकाल दिया गया तब पुनीत की फॉलोइंग तो और बढ़ गई, लेकिन शो को देखने वालों की संख्या और जियो सिनेमा की रेटिंग घट गई।

पुनीत की शो में जाने के बाद शिकायत थी कि जब लोगों ने उन्हें 2 रैंकिंग पर रखा है तो शो में बैठे लोग उन्हें 10-12 रैंक कैसे रख सकते हैं। उन्होंने माँग की थी कि उनकी 2 रैंक उन्हें दी जाए। वरना वो हल्ला मचाते रहेंगे। लक्ष्य चौधरी को दिए इंटरव्यू में पुनीत ने कहा भी है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें क्यों निकाला गया लेकिन ये साफ है कि उन्हें देख बाकी कंटेस्टेंट डर गए थे कि अगर वो शो में रहे तो वो लोग कभी नहीं जीत पाएँगे। इसीलिए हो सकता है कि उन्हें निकलवाया गया हो।

पुनीत सुपरस्टार के 24 घंटे के सफर में बाकी कंटेस्टेंट ने बार-बार पुनीत को अपने बाकियों जैसे रहने की सलाह दी। लेकिन पुनीत ने सबको अपने फेमस डॉयलॉग से चुप करवा दिया- “मेरे आगे रहना है तो झुककर रहा पड़ेगा।” पुनीत ने बिग बॉस को “सॉरी या थैंक्यू” बोलने से साफ भी मना कर दिया था।

पुनीत ने बिग बॉस को ही चैलेंज देते हुए कहा था कि उन्हें हाउस से निकालने की धमकी न दी जाए। उनकी वजह से शो में टीआरपी मिल रही है और अगर कोई उन्हें निकाल भी देता है तो इससे उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वो पहले से सुपरस्टार हैं और हमेशा रहेंगे।

उनकी इन्हीं हरकतों के बाद बिग बॉस ने घर के लोगों से वोटिंग करवाई और पूछा कि क्या वो पुनीत सुपरस्टार के साथ रह सकते हैं। इस पर ज्यादातर लोगों ने मना कर दिया और पुनीत 24 घंटे में शो से निष्काषित हो गए। ऐसा बिग बॉस के इतिहास में पहली दफा हुआ कि किसी कंटेस्टेंट को एक दिन में ही शो से निकाला गया हो। इस शो से बाहर आने के बाद ही उनके फॉलोवर्स अचानक बढ़ने लगे। हाल में पुनीत सुपरस्टार ने अपना टीशर्ट ब्रांड भी लॉन्च किया है।

उनकी एक वीडियो भी वायरल है जिसमें वो फेमस डॉयलॉग- ‘इतने चांटे मारूँगा सालों’ कहकर इंडस्ट्री में अपनी वैल्यू बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास लोगों के मैसेज आ रहे हैं- पुनीत भाई तुम्हें बिगबॉस से निकाले जाने के बाद हमने जियो सिनेमा अनइंस्टाल कर दिया है। अब हम शो नहीं देखेंगे क्योंकि पुनीत कुमार बाप था, बाप है और इंडस्ट्री का बाप रहेगा।”

इस शो के बाद सलमान खान की भी काफी आलोचना हो रही है। सलमान खान ने पुनीत से पूछा था कि क्या उनकी गर्लफ्रेंड है। जब पुनीत ने इस पर मना किया तो सलमान ने कहा कि ऐसी बात करेंगे तो बनेगी भी नहीं। शो में तो पुनीत ने कह दिया कि उन्हें जरूरत नहीं है। लेकिन घर से बाहर आने के बाद जब पुनीत ने सवाल किया गया तो पुनीत ने जवाब दिया कि गर्लफ्रेंड न होने से क्या होता है। सलमान खान की भी तो नहीं है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।

अल्लू अर्जुन के घर पर हमला करने वालों को मिली जमानत, कॉन्ग्रेसी CM रेवंत रेड्डी के साथ तस्वीरें वायरल: तोड़फोड़ के बाद ‘पुष्पा 2’...

बीआरएस नेता ने दावा किया है कि आरोपितों में से एक तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का आदमी था। वहीं कॉन्ग्रेस नेता ने इन आरोपों पर कोई बयान नहीं दिया है।
- विज्ञापन -