बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में बिहार पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में केस सीबीआई को ट्रांसफर किए जाने के कारणों पर हलफनामा दायर किया है, जिसमें एक खुलासा किया गया है कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत को अपने घर ले जाकर उन्हें मानसिक रूप से बीमार करने की कोशिश किया करती थी। वह पिछले कई दिनों से लगातार सुशांत को दवाईयों की ओवरडोज दे रही थी।
Bihar Government, in its affidavit before the Supreme Court, states that the state govt has the jurisdiction to investigate the matter. #SushantSinghRajput https://t.co/mhlncpY1Gj
— ANI (@ANI) August 7, 2020
इस हलफनामे (एफिडेविट) में बिहार पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को लेकर एक और खुलासा करते हुए कहा है कि रिया और उसके घरवाले सुशांत के जीवन में पैसों के लालच से आए थे और रिया चक्रवर्ती उन्हें अपने घर ले जाकर दवाईयों की ओवरडोज दे रही थीं।
बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक ने सुप्रीम कोर्ट को दिए इस हलफनामे में बताया है कि रिया चक्रवर्ती, सुशांत को अपने घर ले गई थीं और वहीं उन्होंने सुशांत को दवाईयों के ओवरडोज देने शुरू कर दिए थे। बिहार पुलिस ने इन सबका सुशांत के पैसे हड़पने का एकमात्र मकसद बताया। दरअसल, ये आरोप असल में सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर लगाए थे। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि रिया, सुशांत से झगड़ा कर उनका सारा सामान ले गई थीं।
#सुशांत_सिंह_राजपूत_केस—#बिहार सरकार ने #सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा। कहा रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों के सुशांत सिंह राजपूत के संपर्क में उनके पैसे को हड़पने का एकमात्र मकसद बताया और कहा कि बाद में सुशांत की मानसिक बीमारी की झूठी तस्वीर तैयार की गई.. pic.twitter.com/lgeNdjxwCJ
— SUSHIL PANDEY (@sushilemedia) August 7, 2020
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के मामले में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती के खिलाफ नई एफआईआर दर्ज की थी। बिहार पुलिस ने ये भी कहा है कि मुंबई पुलिस से किसी प्रकार की मदद ना मिलने के बावजूद उन्हें इस केस में कई चीजें मिली हैं, जिन पर जाँच की जा सकती है।
गौरतलब है कि सुशांत राजपूत की मौत मामले में जाँच करने मुंबई गई पटना पुलिस की टीम बीएमसी को चकमा देकर बृहस्पतिवार (अगस्त 06, 2020) को पटना पहुँच गई थी। आज सुबह मुंबई बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटाइन से छोड़ दिया गया है। विनय तिवारी को उस समय क्वारंटाइन किया गया, जब वो सुशांत केस को लेकर मुंबई में जाँच कर रही बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए पहुँचे थे।
#Exclusive | TIMES NOW’s Nikesh Singh speaks to Bihar IPS officer Vinay Tiwari on his release from the quarantine in Mumbai.
— TIMES NOW (@TimesNow) August 7, 2020
I haven’t received the order yet. I will leave for Patna today at 5PM: Vinay Tiwari. | #SushantJusticeCampaign pic.twitter.com/TuethNBc9K
बीएमसी ने उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया, जिसके बाद इस मामले में काफी हंगामा देखने को मिला था। बाद में बिहार सरकार ने सुशांत केस को लेकर सीबीआई जाँच की सिफारिश की, जिसे स्वीकार भी कर लिया गया।
रिया चक्रवर्ती को आज ईडी के सामने पेश होना था। लेकिन रिया ने अनुरोध किया है कि उनके बयान की रिकॉर्डिंग को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक के लिए टाल दिया जाए। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने बयान की रिकॉर्डिंग को स्थगित करने के लिए रिया चक्रवर्ती की याचिका को खारिज कर दिया है।