हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह की ख़ासी आलोचना हो रही है। जावेद अख्तर की बेटी ज़ोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ को फिल्मफेयर में 13 अवॉर्ड्स दिया गया, जिसके लिए लोग ख़ासे नाराज़ दिखे। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने इस फ़िल्म में लीड रोल प्ले किया था और दोनों को ही बेस्ट अभिनेता और अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला। आलिया भट्ट ने इस फ़िल्म में बुर्का पहनने वाले एक मुस्लिम युवती का किरदार अदा किया था। फ़िल्म के गाने ‘अपना टाइम आएगा’ को ‘केसरी’ के गाने ‘तेरी मिट्टी’ पर तरजीह दी गई, जिससे गीतकार मनोज मुन्तशिर ने अवॉर्ड शोज को भी अलविदा कह दिया।
अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भी फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। इस बार कंगना रनौत को भी ‘मणिकर्णिका’ में रानी लक्ष्मीबाई के उनके किरदार के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ के खिताब के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन उन्हें ये अवॉर्ड मिल नहीं सका। उनकी बहन रंगोली ने कहा कि आलिया ने ‘गली बॉय’ में एक बुर्के वाली का किरदार निभाया था, ‘लिबरांडुओं’ के लिए इतना ही काफ़ी था और उन्हें लगातार दूसरे साल ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ के अवॉर्ड से नवाजा गया।
(Contd)..Gully Boy mein Alia ne ek Burkhey wali ka role play kiya, utna he kafi tha librandus ko unki best actress iss saal bhi mil gayi,ab Alia ji ek Pimp play kar rahi hai,Gangu Bai according to Hussain Zaidi book Gangu was a prostitute magar jab uski umar ho gayi toh..(contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2020
बकौल रंगोली, आलिया भट्ट अपनी अगली फ़िल्म में एक दलाल (कोठे वाली, वेश्याओं की दलाली करने वाली) का रोल प्ले कर रही हैं, जो गंगू बाई के जीवन पर आधारित है। रंगोली ने हुसैन ज़ैदी की किताब का हवाला देते हुए बताया कि गंगू बड़े गैगस्टर्स को लड़कियाँ सप्लाई करती थी और कहा जाता है कि वो देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की भी दोस्त थी।
(Contd)…woh Top gangsters ko ladkiyan supply karti thi, Kehte hain woh Nehru ki bhi dost thi, toh yeh toh agli saal ki best actress Bollywood ko mil gayi…(contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2020
रंगोली ने दावा किया कि इस किरदार को प्ले करने के कारण आलिया को अगले वर्ष भी फिल्मफेयर ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड दे ही डालेगा। रंगोली ने ट्विटर पर लिखा:
“आलिया भट्ट ‘माँ आनंद शीला’ का रोल भी प्ले करने वाली हैं। वो एक सजायाफ्ता अपराधी रही हैं। उन्होंने हर धर्म की न सिर्फ़ धज्जियाँ उड़ाईं थीं बल्कि अश्लील व्यभिचार को भी फैलाया था। आलिया उनका रोल अदा करती हैं तब तो ये बॉलीवुड के लिबरलों का ‘वेट ड्रीम’ होगा। इस फ़िल्म के लिए भी आलिया भट्ट को अवॉर्ड मिल ही जाएगा। माँ-बाप ने एक्टिंग भले ही न सिखाया हो मगर जिहादी राजनीति में उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी गई है। अब तो अनन्या पांडेय भी आ गई हैं, जो इस मामले में आलिया को कड़ी प्रतिस्पर्द्धा दे रही हैं।”
Maa baap ne acting chahe na seekhaye ho magar jihadi politics mein puri training hai, magar aab Ananya ji bhi aa gayi hai toh jo sakta hai competition badh jaye hmmm..
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2020
रंगोली चंदेल इससे पहले भी आलिया भट्ट पर निशाना साध चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि आलिया ने ‘राजी’ फिल्म में एक मुस्लिम जासूस का किरदार अदा किया था, जो पाकिस्तान जाकर गर्भवती हो जाती है और फिर ‘घर वापस जाने की बातें करने लगी हैं, भले ही इसके लिए नेशनलिज्म और देशभक्ति की माँ-बहन एक हो जाए।‘ रंगोली के आरोपों का अब तक आलिया भट्ट ने कोई जवाब नहीं दिया है।