बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने दिल्ली की एक अदालत से विदेश जाने की इजाजत माँगी है। उन्होंने अबूधाबी में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स (IIFA 2022) में शिरकत करने और फ्रांस, नेपाल की यात्रा करने के लिए अदालत में अर्जी देकर 15 दिन देश से बाहर जाने की अनुमति माँगी है।
Actress Jacqueline Fernandez has moved an application in a Delhi court seeking permission to travel abroad for 15 days, for IIFA Awards in Abu Dhabi. She has also sought the court’s permission to travel to Abu Dhabi, France and Nepal.
— ANI (@ANI) May 11, 2022
(File photo) pic.twitter.com/81Uw3M7D4F
दरअसल महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) के 200 करोड़ की उगाही के मामले में जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ भी जाँच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया है। इसके चलते जैकलीन ने अब कोर्ट का रुख किया है। इससे पहले बिना इजाजत विदेश जाते वक्त इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जैकलीन को मुंबई एयरपोर्ट पर ही रोक दिया था और उन्हें घर वापस भेज दिया था। पिछले महीने जाँच एजेंसी ने जैकलीन फर्नांडिस की 7 करोड़ 27 लाख रुपए की संपत्ति भी जब्त की थी। ये रकम अभिनेत्री ने फिक्स डिपॉजिट के नाम पर अपने पास रखी हुई थी।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की ठगी केस में जाँच करते हुए जैकलीन का नाम भी सामने आया था। दोनों के करीबी रिश्तों को बयाँ करती कई तस्वीरें भी मीडिया में लीक हुई थीं। इसके बाद ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा एक्ट्रेस को दिए गए तोहफों की लिस्ट ने लोगों को चौंका दिया। ED की चार्जशीट के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को एक विदेशी घोड़ा, गुच्ची के तीन डिजाइनर बैग, शेनल और गुच्ची (Gucci) के कपड़े, लुई वीटॉन (Louis Vuitton) के शूज, दो डायमंड ईयररिंग, मल्टीस्टोन ईयररिंग और दो हरमेस ब्रेसलेट गिफ्ट किए थे, जिनकी कीमत करोड़ों रुपए में हैं।
सुकेश ने जैकलीन को एक मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की थी, जो उन्होंने वापस कर दी थी। सुकेश ने जैकलीन के जीजा वारेन फर्नांडिस के अकाउंट में भी 15,00,000 रुपए ट्रांसफर किए थे, जो ऑस्ट्रेलिया में रहता है। जैकलीन ने बताया कि इसके अलावा सुकेश ने जैकलीन को 15 लाख रुपए कैश भी भेजे थे।