बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सिनेमा से सियासत में जाने की इच्छा व्यक्त की है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की रहने वाली कंगना रनौत का कहना है कि वो लोगों की सेवा करना चाहती हैं और इसके लिए उन्हें मौका मिलता है तो वह राजनीति में जाने के लिए भी तैयार हैं। हिमाचल प्रदेश के शिमला में ‘पंचायत आज तक’ कार्यक्रम में पहुँची कंगना रनौत ने कहा कि अगर जनता चाहती है और भाजपा उन्हें उनके गृहनगर मंडी से टिकट देती है तो उन्हें चुनाव लड़ने में कोई आपत्ति नहीं है।
कार्यक्रम में जब कंगना रनौत से राजनीति में शामिल होने के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “जिस तरह के हालात होंगे, सरकार चाहेगी कि मेरी भागीदारी हो, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है।” उन्होंने कहा, “अगर मुझे हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करने का मौका मिलता है तो यह निश्चित रूप से मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी। लेकिन मैं चाहती हूँ कि हमारे से अलग और लोग भी राजनीति में आगे आएँ, जो बहुत संघर्ष कर रहे हैं और बहुत काबिल हैं।”
अगर #HimachalPradesh के लोग और पार्टी चाहेगी कि मैं Mandi से खड़ी हूँ तो मुझे कोई आप्पति नहीं है : कंगना
— AajTak (@aajtak) October 29, 2022
पूरा वीडियो :https://t.co/ZNUZK9EwU6 #PanchayatAajTak | @rahulkanwal pic.twitter.com/2dEl4n2afo
‘आपका परिवार कॉन्ग्रेस को सपोर्ट करता था’ – इसके जवाब में बॉलीवुड की क्वीन ने कहा, “मैं राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक रखती हूँ। मेरे पिता जी भी राजनीति से ताल्लुक रखते हैं। हमारा जो भी सिस्टम रहा है, मेरे पिता ने सारी चीजें कॉन्ग्रेस के माध्यम से ही कीं। लेकिन 2014 में जब मोदी जी आए तब अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरे पिता ने पहली बार मुझे मोदी जी के बारे में बताया और 2014 में हम ऑफिशियल कंवर्ट हो गए।”
कंगना ने आगे कहा कि अब उनके पिता सुबह उठते समय ‘जय मोदी जी’ और शाम को ‘जय योगी जी’ ही बोलते हैं। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह कंवर्ट हो गए हैं। कंगना रनौत ने पीएम मोदी को महापुरुष बताते हुए कहा कि यह दुखद है कि वो और राहुल गाँधी दोनों प्रतिस्पर्धी हैं, लेकिन मोदी जी जानते हैं कि उनका कोई विरोधी नहीं है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।