तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स में लव जिहाद (Love Jihad) पर बनी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने के खिलाफ निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल शाह ने कोर्ट जाने का फैसला लिया है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर्स ने थिएटर मालिकों द्वारा फिल्म पर बैन लगाने के फैसले पर हैरानी जताई है। उनका कहना है कि यह न केवल अवैध है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार का भी उल्लंघन है। ईटाइम्स के साथ बातचीत में निर्देशक सुदीप्तो सेन ने तमिलनाडु में फिल्म के अवैध बैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “हाँ, हम अदालत जा रहे हैं। आज हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।”
सच्ची घटना पर आधारित ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म का जहाँ कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, वहीं दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तीन दिनों में 35 करोड़ रुपए से अधिक का बिजनेस कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार (5 मई 2023) को 8.03 करोड़ से खाता खोला। दूसरे दिन शनिवार (6 मई 2023) को इसने 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। तीसरे दिन रविवार (7 मई 2023) को अदा शर्मा की फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई की। इस तरह तीन दिनों में फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा 35.25 करोड़ रुपए कमाए।
#TheKeralaStory is UNSTOPPABLE and UNSHAKABLE… PHENOMENAL biz on Day 2 and 3 makes it a SMASH-HIT… Withstands two mighty opponents: #Hollywood film #GotGVol3 and #IPL2023… Fri 8.03 cr, Sat 11.22 cr, Sun 16 cr. Total: ₹ 35.25 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2023
Growth / Decline…
⭐️… pic.twitter.com/kAL2jLbCQr
बता दें कि तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने अनाउंस किया था कि रविवार (7 मई 2023) से पूरे राज्य में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है। एसोसिएशन ने कहा था कि यह फिल्म ‘लॉ एंड ऑर्डर के लिए खतरा हो सकती है। तमिलनाडु में नाम तमिलर काची (NTK) ने चेन्नई में शनिवार (6 मई 2023) को ‘द केरल स्टोरी’ की रिलीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इसके अलावा, मनिथनेय मक्कल काची (MMK) के अध्यक्ष और विधायक एमएच जवाहिरुल्लाह ने गुरुवार (4 मई 2023) को तमिलनाडु की स्टालिन सरकार से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था। उन्होंने इसे दशहत फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई फिल्म बताया था। वहीं मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।